Day-Night Test: टीम इंडिया क्या ऑस्ट्रेलिया से भी खेलगी डे-नाइट टेस्ट? गांगुली ने दिया ये जवाब

क्रिकेट
Updated Nov 20, 2019 | 17:42 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

India vs Bangladesh Day-Night Test: भारत और बांग्लादेश की टीमें शुक्रवार को कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच में भिड़ेंगी। दोनों टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है।

Sourav Ganguly
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

कोलकाता: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय टीम का डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का रास्ता साफ हुआ है। उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली इसके लिए सिर्फ तीन सेकेंड में मान गए थे। भारतीय टीम अब शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। दोनों टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट है। यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। 

पहला डे-नाईट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 11 डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला कोलकाता टेस्ट 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने ही सिर्फ डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी की है। कोलाकाता टेस्ट मैच के बाद भारत ऐसा करने वाला सातवां देश बन जाएगा। 

गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मुआयने करने के बाद बुधवार को मीडिया से बात की जिसमें साफ देखा जा सकता था कि गांगुली इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए कितने उत्साहित हैं। उन्होंने ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं। गांगुली ने कहा, 'पिच शानदार लग रही है। मैं काफी उत्साहित हूं। आपने आखिरी टेस्ट मैच कौनसा देखा था जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे।' यह पूछने पर कि क्या कोलकात टेस्ट के बाद भारत अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में भी डे-नाइट टेस्ट खेलेगा तो गांगुली ने जवाब दिया, 'देखेंगे।'

इसके अलावा गांगुली ने यह भी जानकारी दी कि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले सहित भारत के महान क्रिकेटर पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान मौजूद होंगे। गांगुली ने कहा, 'सचिन , गावस्कर, कपिल, राहुल, अनिल हर कोई यहां होगा। चायकाल में विशेष गाड़ियां स्टेडियम में चक्कर लगाएंगी जिसमें पूर्व कप्तान बैठे होंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर