अब महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की हुई बहाली, ऑस्ट्रिया कर रहा है मेजबानी

Women's International cricket resumes: पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम के बहाल होने के बाद अब महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी शुरू हो रहा है।

German women cricket team
German women cricket team  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अब महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की हुई बहाली
  • ऑस्ट्रिया और जर्मनी की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी20 सीरीज
  • कोरोना काल में पहली बार महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

दुबई: वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के साथ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई थी और अब कोरोना काल में पहली बार महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होने हुआ। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सात महीने पहले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप फाइनल के सात महीने बाद बुधवार को पहली बार महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया जब ऑस्ट्रिया ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में जर्मनी की मेजबानी की। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण सभी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को निलंबित किया गया था।

गोल्डन ईगल्स के नाम से मशहूर जर्मनी आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की 27वें नंबर की टीम है जबकि आस्ट्रिया की रैंकिंग 50वीं हैं। जर्मनी ने पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ओमान के खिलाफ फरवरी में खेला था और इस दौरान श्रृंखला में 4-0 से क्लीनस्वीप किया था।

पहले मैच का नतीजा, जर्मनी क्रिकेट ने किया ट्वीट

एक साल बाद मैदान पर

ऑस्ट्रिया की टीम एक साल पहले फ्रांस, जर्सी और नॉर्वे की मौजूदगी वाली चतुष्कोणीय श्रृंखला के बाद पहली बार खेल रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति में जर्मनी की कप्तान अनुराधा डोडाबालापुर ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं मौजूदा हालात के बावजूद हमारी मेजबानी करने के लिए आस्ट्रिया क्रिकेट में सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। लंबे ब्रेक के बाद हम दोबारा मैदान पर उतरने को लेकर रोमांचित हैं। पिछले कुछ महीनों में फिट रहने और अपने कौशल को निखारने के लिए लड़कियों ने कड़ी मेहनत की है।’’

महीनों के लॉकडाउन के बाद अब..

ऑस्ट्रिया की कप्तान आंद्रिया जेपेडा ने कहा, ‘‘टीम काफी रोमांचित है और महीनों के लॉकडाउन के बाद हम यूरोप में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को लेकर उत्सुक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ टीमें यात्रा पाबंदियों के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं लेकिन हमें खुशी है कि आस्ट्रिया और जर्मनी के बीच इन पाबंदियों में ढील दी गई है और हम इस साल कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाए।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर