नई दिल्लीः भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस के लिए 2011 वनडे विश्व कप में मिली जीत एक ऐसा लम्हा था जिसे कोई कभी नहीं भूल पाएगा। अब उस पल को 9 साल बीत चुके हैं। साल 2011 में 2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में मिली जीत में गौतम गंभीर के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह का भी बड़ा योगदान रहा था। लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 2011 विश्व कप विनिंग शॉट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवी या धोनी को टैग नहीं किया गया।
रवि शास्त्री ने जो वीडियो शेयर किया उसके साथ उन्होंने पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी टैग किया है। लेकिन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह और विजयी शॉट जड़ने वाले पूर्व कप्तान धोनी का नाम नदारद दिखा। शास्त्री ने इस ट्वीट के साथ लिखा, 'बहुत बधाई, कुछ ऐसा है जिसे आप जिंदगी भर संजोएंगे। ऐसे ही जैसे हम 1983 के ग्रुप वाले करते हैं।'
युवराज नाराज, ऐसे ली चुटकी
शास्त्री ने इस वीडियो के साथ टूर्नामेंट के हीरो युवराज सिंह और फाइनल के स्टार धोनी को टैग नहीं किया। इस पर युवराज सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया कि इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और मुझे भी टैग किया जाना चाहिए। युवराज ने इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'धन्यवाद सीनियर, आप मुझे और माही (महेंद्र सिंह धोनी) को भी टैग कर सकते हैं, क्योंकि हम इसका हिस्सा थे।'
शास्त्री को गलती का अहसास हुआ तो ऐसे संभाला..
युवराज सिंह की इस बात पर कोच रवि शास्त्री ने युवी को लीजेंड करार दिया। युवराज के ट्वीट के जवाब में कोच शास्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जब विश्व कप की बात आती है तो आप जूनियर नहीं हो। तुस्सी लेजेंड हो युवराज।'
गौरतलब है कि उस फाइनल मैच में सर्वाधिक रन भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने बनाए थे जो मात्र 3 रनों से अपने शतक से चूक गए थे। गंभीर ने हाल ही में कहा कि सिर्फ एक छक्के का नहीं बल्कि उस जीत में पूरी टीम का योगदान शामिल था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल