आखिर अपने बधाई ट्वीट में विराट कोहली से क्या कहना चाहते हैं युवराज सिंह?

क्रिकेट
Updated Nov 05, 2019 | 18:22 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Yuvraj Singh tweet to Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह आजकल आए दिन अपने बयानों से खलबली मचा रहे हैं। अब उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन पर बधाई देते हुए भी कुछ-कुछ ऐसा ही किया।

Yuvraj Singh and Virat Kohli
Yuvraj Singh and Virat Kohli  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह अलग-अलग बयानों के जरिए चर्चा में हैं। इस साल अचानक संन्यास का ऐलान करने वाले युवी कुछ बातों को लेकर नाराज थे और विश्व कप 2019 खत्म होने के बाद उनके बयानों की बारिश शुरू हो गई जिनमें युवी ने चयनकर्ताओं, बीसीसीआई से लेकर सीधे तौर पर ना सही लेकिन कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट को भी आड़े हाथों लिया। मंगलवार को विराट कोहली के 31वें जन्मदिन पर सबको युवराज सिंह के ट्वीट का इंतजार था। ट्वीट आया भी लेकिन तमाम सवाल पीछे छोड़ गया।

युवराज सिंह ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए जो ट्वीट किया, उसमें एक लाइन ऐसी थी जो तमाम सवाल पीछे छोड़ गई और इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। युवराज सिंह ने विराट के साथ करियर के शानदार दिनों की दो तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'ये भी दिन थे ! और एक आज का दिन है ! जहां भी हो खुश रहो, भगवान की कृपा तुम पर बनी रहे। जन्मदिन मुबारक विराट कोहली।'

जाहिर तौर पर युवी के ट्वीट की दूसरी लाइन- 'और एक आज का दिन है' ने लोगों को बातें करने का जरिया दे दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के प्रशासनिक ढांचे पर निशाना साध रहे हैं और दो दिन पहले उन्होंने इशारों-इशारों में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर भी निशाना साधा था क्योंकि युवी को यो-यो टेस्ट पास करने के लिए बोला गया था, युवी ने ऐसा कर भी दिखाया और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी खुद को साबित किया, इसके अलावा 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद युवी को दोबारा राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं दिया गया। जाहिर तौर पर कप्तान भी चयन समिति की बैठक का हिस्सा होता है और माना जा रहा है कि इसी की वजह से युवी और विराट में दूरियां बढ़ गईं।

अगर फैंस की नजरों से देखें तो कुछ ऐसा ही लगता है। फैंस भी युवी के ट्वीट को भांपते नजर आए। किसी ने लिखा कि ये 'बधाई है या फिर कुछ और' तो किसी ने कहा कि इस ट्वीट में बधाई कम और दुख ज्यादा नजर आ रहा है। ट्वीट्स में युवी और विराट के फैंस भिड़ते भी नजर आए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खैर, दोनों ही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। युवराज सिंह ने जहां टीम इंडिया को कई यादगार पल दिए और दो विश्व कप खिताब जिताने में सबसे अहम योगदान दिया, वहीं बर्थडे बॉय विराट कोहली मौजूदा समय में टीम इंडिया को सही दिशा में ले जा रहे हैं और अपने प्रदर्शन से भी आए दिन इतिहास रच रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर