जहीर खान ने साफ शब्‍दों में कहा- ये खिलाड़ी अगले टेस्‍ट में टीम इंडिया से बाहर रहेगा

Prithvi Shaw: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को नहीं लगता कि पृथ्‍वी शॉ ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्‍ट में प्‍लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।

zaheer khan
जहीर खान 
मुख्य बातें
  • पृथ्‍वी शॉ ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट में फ्लॉप रहे
  • जहीर खान ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शॉ के लिए जगह बरकरार रखना मुश्किल
  • जहीर खान ने कहा कि शेष सीरीज में शॉ का खेलना मुश्किल हो सकता है

एडिलेड: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि पृथ्‍वी शॉ का अगले टेस्‍ट में अपनी जगह सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है। शॉ एडिलेड में जारी पहले टेस्‍ट में फ्लॉप रहे। शॉ का क्रिकेट मैदान पर अच्‍छा समय नहीं चल रहा है क्‍योंकि वह बल्‍ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे। पहली पारी में दूसरी गेंद पर आउट होने वाले शॉ दूसरी पारी में केवल चार गेंद खेल पाए और इसके अलावा उन्‍होंने एक आसान कैच टपका दिया।

शॉ को दूसरी पारी में पैट कमिंस ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। भारत ने फिर नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह को भेजा, जो मयंक अग्रवाल के साथ नॉटआउट रहे। भारत ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर में एक विकेट खोकर 9 रन बनाए लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 62 रन की हो चुकी है। पृथ्‍वी शॉ को गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्‍यास मैच में भी ओपनिंग पर भेजा गया था और इसलिए उनकी जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस समय शुभमन गिल और केएल राहुल फॉर्म में हैं, जो शॉ की जगह भरने को बेताब हैं।

पृथ्‍वी शॉ के साथ ये हो रहा है: खान

जहीर खान ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप रन बना रहे हैं तो चीजें आपके पक्ष में होती हैं। बुरा लगता है जब आप आउट हो जाते हैं। यह उतना ही मुश्किल होता है जब दूसरा आपकी कमजोरी भांप ले। इंटरनेशनल क्रिकेट ऐसा ही होता है। हर कोई आपका आकलन करने बैठा है, आपकी कमजोरी पता करता है और आक्रमण करता है। यही पृथ्‍वी शॉ के साथ इस पल हो रहा है।'

जहीन खान ने आगे कहा, 'विकेट से गेंदबाजों को मदद मिल रही है। उपमहाद्वीप स्थितियों में आपके पास स्थिति में खुद को ढालने के लिए अतिरिक्‍त समय मिलता है। यहां गति से आपको चुनौती मिलना है और इसका आगे भी उन्‍हें सामना करना पड़ेगा। मैं पूरी तरह सहमत हूं कि पृथ्‍वी शॉ अगले मैच में बाहर बैठेगा। मेरा मतलब है कि शेष मैचों में शायद ही वह प्‍लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रख पाएगा।'

पृथ्‍वी शॉ के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ रहा है। पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पूरा जोर लगाकर एक खिलाड़ी का नाम ट्रेंड किया- ये खिलाड़ी हैं केएल राहुल। गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल से फॉर्म में हैं और सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज में भी उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। दूसरे वनडे में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी जबकि पहले टी20 मैच में 51 रनों की पारी खेली थी। फैंस की मांग है कि केएल राहुल को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जाए और पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर