Australia vs West Indies (AUS vs WI), T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार दोपहर को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंद डाला। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में विंडीज को 8 विकेट से धूल चटाई। वेस्टइंडीज ने 158 रन का लक्ष्य रखा दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्टेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधा हुआ आगाज किया। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। फिंच के चौथे ओवर में आउट होने के बाद यह साझेदारी टूटी। उन्हें अकील हुसैन ने बोल्ड किया। फिंच ने 11 गेंदों में 9 रन बनाए।
फिंच के जाने के बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। दोनों ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान लाया कि वेस्टइंडीज की टीम मैच में विकेट को तरस गई। लग रहा था कि दोनों ऑस्ट्रेलिया को जितकर लौटेंगे पर मार्श 16वें ओवर में क्रिस गेल का शिकार बन गए। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमाया। इसके बाद वॉर्नर ने अगले ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों के जरिए नाबाद 89 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की बदलौत 53 रन ठोके। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे।
वेस्टइंडीज की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 44 रन की पारी खेली। विंडीज ने 2.1 ओवर में 30 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि, फिर जल्द ही टीम लड़खड़ा गई। एक समय 35 के कुल स्कोर पर वेस्टइंडीज तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। क्रिस गेल (15), निकोलस पूरन (4) और रोस्टन चेज (0) कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (15) और शिमरोन हेटमायर (27) ने चौथे विकेट के लिए 35 रन जो़ड़कर टीम को थोड़ी राहत दी। यह साझेदारी लुईस के 10वें ओवर में आउट होने पर टूटी। यहां से पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और छोटी-छोटी अहम पार्टनरशिप के जरिए वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोतर तक पहुंचाया। ब्रावो 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार बने और ग्लेन मैक्सवेस को कैच थमाया। ब्रावो ने 10 रन का योगदान दिया और आंद्रे रसेल 7 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। जेसन होल्डर ने नाबाद एक रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलुवड ने 4, स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया।
Australia vs West Indies Playing XI
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (Australia's Playing 11): आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 (West Indies's Playing 11): कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श जूनियर।