ENG vs NZ Live Score, England vs New Zealand T20 World Cup 2022 Live Cricket Score: आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भिड़ रही हैं। ग्रुप-1 के हाईवोल्टेज मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने अपने पिछले तीन मैचों में से एक जीता और एक गंवाया जबकि उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड के सामने अब 'करो या मरो' की स्थिति है, क्योंकि एक और हार से टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है। इंग्लैंड तीन अंकों के साथ ग्रुप-1 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
वहीं, केन विलियम्सन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने दो मैचों में विजयी परचम फहराया और एक मुकाबला बारिश में धुल गया। न्यूजीलैंड 5 अंकों के साथ तालिाक में टॉप पर है। बता दें कि ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की आपस में कुल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टक्कर हुई है। इंग्लैंड ने इस दौरान 12 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच अपने नाम किए। हालांकि, दोनों टीमों के दरम्यान टी20 विश्व कप में आंकड़े बराबरी पर हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सबसे छोटे फॉर्मे के विश्व कप में 6 मैचों में टकराए और 3-3 बार विजय हासिल की।
England vs New Zealand Playing XI
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वॉक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन (कप्तान) फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।