डेरिल मिचेल (72*) की धुआंधार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से रौंद दिया। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। डेरिल मिचेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की टीम चार प्रयासों में तीसरी बार आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहुंची है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 वनडे विश्व कप की हार का बदला भी चुकता कर लिया।
न्यूजीलैंड की पारी का हाल
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी खराब रही। क्रिस वोक्स ने मार्टिन गप्टिल (4) और केन विलियमसन (5) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद डेरिल मिचेल (72*) और डेवोन कॉनवे (46) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की वापसी कराई। लियाम लिविंगस्टोन ने कॉनवे को स्टंपिंग कराकर न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया। कॉनवे ने 38 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए।
जल्द ही लिविंगस्टोन ने ग्लेन फिलिप्स (2) को बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद जेम्स नीशम (27) ने क्रिस जॉर्डन के ओवर में पूरी कहानी पलट दी। पारी के 17वें ओवर में नीशम ने 24 रन बनाए। इसके बाद राशिद ने जेम्स नीशम को मोर्गन के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। नीशम ने केवल 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाए। फिर डेरिल मिचेल ने क्रिस वोक्स की धुनाई करते हुए एक ओवर पहले ही न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लगा दी। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट मिले। आदिल राशिद के खाते में एक विकेट आया।
इंग्लैंड की पारी का हाल
इससे पहले इंग्लैंड को जोस बटलर (29) और जॉनी बेयरस्टो (13) ने 37 रन की साझेदारी करके सहज शुरूआत दिलाई। मिलने ने बेयरस्टो को मिडऑफ में विलियमसन के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। फिर जोस बटलर को ईश सोढी ने एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को दूसरा बड़ा झटका दिया। यहां से डेविड मलान (41) और मोइन अली (51*) ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार लगाया।
मलान को साउथी ने 16वें ओवर में विकेटकीपर कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। मोइन अली ने एक छोर से अपनी आक्रामक पारी जारी रखी। लियाम लिविंगस्टोन 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। अली और कप्तान इयोन मोर्गन (4*) नाबाद रहे। मोइन अली ने 37 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढी, एडम मिलने, टिम साउथी और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली।
टॉस का बॉस
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। जेसन रॉय की जगह सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
Live Streaming ENG vs NZ: आप इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 (England's Playing 11)
जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 (New Zealand's Playing 11)
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिलने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।