IND vs WI 1st T20I, India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने वेंकटेश अय्यर के विजयी छक्के की बदौलत 7 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में 34 और वेंकटेश अय्यर 13 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली वहीं ईशान किशन ने 35 रन बनाए।
भारत की शानदार शुरुआत, अर्धशतक से चूके रोहित जीत के लिए मिला था 158 रन का लक्ष्य
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 मैच में कैरेबियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन सबसे सफल कैरेबियाई बल्लेबाज रहे। उन्होंने 43 गेंद में 61 रन की पारी खेली। वहीं काईल मेयर्स ने 31(24) और कप्तान पोलार्ड ने 24(19) रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 2-2 विकेट झटके। वहीं भुवी, दीपक और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
रोहित-ईशान ने दी धमाकेदार शुरुआत
जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 4.3 ओवर में ही भारतीय टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। 6 ओवर में भारतीय टीम ने 58 रन बना लिए थे। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों रोस्टन चेज और अकील हुसैन ने रनों पर लगाम लगा दी। जिसकी वजह से रोहित छक्का जड़ने की कोशिश में आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लपके गए। उन्होंने 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान रोहित ने 3 छक्के और 4 चौके जड़े। रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 64 रन था।
फिर नहीं चला विराट का बल्ला
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया लेकिन 93 के स्कोर पर ईशान किशन रोस्टन चेज की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में लपके गए। उन्होंने 35 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली 95 के स्कोर पर फेबियन एलन की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में मिड-ऑफ पर लपके गए। विराट ने 13 गेंद में 17 रन की पारी खेली। विराट के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत 8 गेंद में 8 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर लपके गए। भारतीय टीम का स्कोर अचानक 14.3 ओवर में 114 रन पर चार विकेट हो गया।
सूर्यकुमार-अय्यर ने दिलाई जीत
ऐसे में अंत में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने शानदार और सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने अपने जाने पहचाने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव जहां 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं वेंकटेश अय्यर ने फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए 13 गेंद में 24 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट रोस्टन चेज ने लिए वहीं शेल्डन कॉट्रेल और फेबियन एलन ने 1-1 विकेट लिए।
खराब रही वेस्टइंडीज की शुरुआत
वेस्टइंडीज की मैच में शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की चौथी ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने ब्रेंडन किंग को कैच कराकर चलता कर दिया। इसके बादज काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और टीम को 6.1 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद चहल ने काईल मेयर्स को एलबीडब्लू करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मेयर्स ने 31(24) गेंद मे बनाए।
अर्धशतक जड़कर आउट हुए पूरन
11वें ओवर में डेब्यूटेंट रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में दो विकेट लेकर विंडीज की योजनाओं पर पानी छोड़ दिया। चेज जहां 4 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए। वहीं पॉवेल 2 रन की पारी खेलने के बाद बाउंड्री पर लपके गए। ऐसे में वेस्टइंडीज का स्कोर 74 रन पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद एक छोर निकोलस पूरन थामे रहे और 38 गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके थोड़ी ही देर बाद वो पवेलियन वापल लौट गए। उन्होंने 43 गेंद पर 61 रन बनाए और हर्षल पटेल का शिकार बने।
भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका मिला है। भारत पांच गेंदबाजों के साथ उतरने के साथ फैसला किया जिसमें तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर शामिल हैं। दीपक चाहर,हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे वहीं स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का साथ डेब्युटेंट रवि बिश्वोई देंगे।
ऐसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 10 में भारत और 6 में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है। ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेलने के माहिर हैं ऐसे में भारतीय टीम उन्हें कतई हलके में नहीं लेगी।
भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11:काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान),रोवमैन पॉवेल,रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल