IND vs AUS 2nd T20I Match Highlights: रोहित शर्मा (46*) और अक्षर पटेल (2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने शुक्रवार को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चार गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
भारतीय पारी का हाल
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (46*) और केएल राहुल (10) ने 39 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। एडम जंपा ने राहुल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद विराट कोहली (11) ने दो आकर्षक बाउंड्री जमाई, लेकिन जंपा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने गए और बोल्ड हो गए। जंपा ने सूर्यकुमार यादव को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया।
यहां से रोहित ने हार्दिक पांड्या (9) के साथ तेजी से 22 रन जोड़े। कमिंस ने पांड्या को कवर्स में कप्तान फिंच के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया। इसके बाद कार्तिक ने दो गेंदों में एक छक्का और चौका जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। रोहित शर्मा 20 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा तीन जबकि पैट कमिंस को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (43*) और कप्तान आरोन फिंच (31) की दमदार पारियों की बदौलत 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। विराट कोहली के सटीक थ्रो के कारण कैमरन ग्रीन (5) रन आउट होकर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल ने फिर ग्लेन मैक्सवेल को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। स्कोर 31 रन पर पर पहुंचा था कि अक्षर पटेल ने टिम डेविड (2) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
फिर बुमराह ने शानदार वापसी करके आक्रामक अंदाज में खेल रहे कप्तान आरोन फिंच को क्लीन बोल्ड किया। फिंच ने 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। यहां से मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और स्टीव स्मिथ (8) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। वेड 20 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टीव स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर रनआउट हुए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।
टॉस का बॉस बना भारत
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह व ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। नाथन ऐलिस चोटिल होने के कारण बाहर हुए। उनकी जगह डेनियल सेम्स ले रहे हैं। जोश इंग्लिस की जगह शॉन एबट को शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, डेनियल सेम्स, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।