दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टी20 मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी की है। भारत ने मंगलवार को तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से धूल चटाई। भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-2 से जीवंत है। भारत ने विशाखापट्टनम के डॉ. वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 180 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने तीन, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
क्लासेन ने बनाए सर्वाधिक रन
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खास नहीं रही। तेम्बा बावुमा (8) चौथे ओवर में 23 के कुल स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (23) छठे ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। ड्वेन प्रिटोरियस ने जहां 20 रन बनाए तो रासी वैन डेर ड्यूसेन ने सिर्फ 1 रन का योगदान दिया। पिछले दो मैचों में नाबाद रहने वाले डेविड मिलर (3) का बल्ला खामोश रहा। हेनरिक क्लासेन (24 गेंदों में 29) छठे खिलाड़ी के तौर पर 15वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। कगिसो रबाडा (9), केशव महाराज (11), एनरिक नॉर्किया (0) और तबरेश शम्सी (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके। वेन पार्नेल ने 18 गेंदों में नाबाद 22 रन की पारी खेली।
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। भारत ने दमदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईसान किशन ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। यह साझेदारी 10वें ओवर में गायकवाड़ के आउट होने के बाद टूटी। उन्होंने 35 गेंदों में 7 चौकौं और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। भारत को दूसरा झटका 13वें ओवर में श्रेयस अय्यस के रूप में लगा, जो 11 गेंदों में 14 रन ही बना सके। भारत को तीसरा विकेट 14वें ओवर में ईशान के तौर पर गिरा। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 54 रन की पारी खेली।
हार्दिक ने नाबाद 31 रन बनाए
ऋषभ पंत से टीम को टिककर बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी लेकिन कार्यवाहक कप्तान एक बार फिर नाकाम रहे। वह 8 गेंदों में 6 रन ही बना सके। उन्होंने 16वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। वहीं, दूसरे टी20 में नाबाद 30 रन की पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक का बल्ला भी नहीं चला। उन्होंने 8 गेंदों में 6 रन जोड़े और 19वें ओवर में पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 21 रन की अटूट साझेदारी की। पांड्या 21 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 31 रन नाबाद रहे। अक्षर ने 2 गेंदों में नाबाद 5 रन बनाए। उन्होंने एक चौका मारा। दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने दो जबकि कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाया।
India vs South Africa 3rd T20 Playing 11
भारत की प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।