केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। भारत ने द. अफ्रीका के पहली पारी में 210 रन पर ढेर करने के बाद 13 रन की मामूली बढ़त हासिल की और इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 14 (39) और पुजारा 9(31) रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास कुल बढ़त 70 रन की हो गई है।
IND vs SA 3rd Test Day 4 Live Scorecard
खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के 6 ओवर के खत्म होने से पहले भारत के दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पवेलियन लौट गए थे। मयंक अग्रवाल को पांचवें ओवर में रबाडा ने अपना शिकार बनाया वहीं केएल राहुल जेनसन की गेंद पर विकेट के पीछे स्लिप पर गए। राहुल ने 10 और मयंक ने 7 रन का योगदान दिया। भारत का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट हो गया था। इसके बाद विराट और पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया और दिन का खेल समाप्त होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
बुमराह के पंजे में फंसा दक्षिण अफ्रीका
न्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में भारत के 223 रन के जवाब में 210 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया पहली पारी में 13 रन की मामूली लेकिन मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली। वहीं टेम्बा बवुमा ने 28 और नाइट वॉचमैन केशव महाराज ने 25 रन का योगदान दिया। बुमराह ने 42 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं शमी और उमेश ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट शार्दुल के खाते में गया।
17/1 के स्कोर से आगे खेलने उतरा दक्षिण अफ्रीका
इससे पहले, दूसरे दिन के पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका 17/1 आगे खेलते हुए पहले ही ओवर के दूसरी गेंद पर एडेन मार्करम का विकेट खो दिया, जब बुमराह ने उन्हें 8 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद, नाइटवॉचमैच के तौर पर आए केशव महाराज ने भारतीय पेसरों पर चार चौके लगाए। लेकिन उमेश की गेंद पर महाराज 25 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय तक 20.5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45/3 हो गया था।
लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 3 विकेट पर 100 रन
पांचवें स्थान पर आए रस्सी वैन डेर डूसन ने पीटरसन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए रन बटोरे और भारतीय तेज आक्रमण का बखूबी सामना किया। इस बीच, कुछ खराब गेंदों को दोनों ने बाउंड्री तक भी पहुंचाया, जिससे दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100/3 पहुंच गया था। पीटरसन (40) और डूसन (17) ने मिलकर 88 गेंदों ने 55 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद थे।
दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका 100/3 के स्कोर से आगे खेलने उतरा। बल्लेबाज कीगन पीटरसन और रॉसी वान डर डुसें ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और दोनों ने तेजी से रन टीम के लिए बनाए। दोनों के बीच पनप रही लंबी साझेदारी (67) को उमेश यादव ने तोड़ा। डुसें 21 रन बनाकर कोहली के हाथों लपके गए।
इसके बाद, फॉर्म में चल रहे टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी के लिए आए। बावुमा भारतीय आक्रमण के खिलाफ अच्छे टच में दिखे, तो वहीं दूसरे छोर पर पीटरसन ने बेहतर खेल दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके लगाए हैं। दोनों ने मिलकर 97 गेंदों पर 42 रनों की साझेदारी की।
चायकाल तक द. अफ्रीका ने बनाए 7 विकेट पर 176 रन
लेकिन मोहम्मद शमी ने एक ओवर में पहले बावुमा (28) और काइल वेरेने को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया, जिससे भारत की फिर से मैच में वापसी हो गई। इसके बाद चाय होने से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका बुमराह ने दिया, जब उन्होंने जेनसेन को 7 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे दूसरे सत्र में प्रोटियाज ने 176/7 रन बना लिए थे।
चायकाल के बाद दिन के आखिरी सत्र में पीटरसन और रबाडा बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन बुमराह ने पीटरसन को स्लिप में पुजारा के हाथों लपकवाकर वापस भेज दिया। पीटरसन ने 72 रन बनाए। पीटरसन जब आउट हुए तब मेजबान टीम का स्कोर 179 रन था। उसके बाद कगिसो रबाडा ने पारी को ओलिवियर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 200 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वो शार्दुल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर बुमराह के हाथों लपके गए। रबाडा ने 25 गेंद में 15 रन की पारी खेली।
अंत में ओलिवियर और नगिडी ने भारतीय टीम को 10वें विकेट के लिए तरसाया लेकिन अंत में बुमराह ने 210 के स्कोर पर अश्विन के हाथों नगिडी को कैच कराकर मेजबान टीम की पारी को समेट दिया। बुमराह ने 42 रन देकर पांच विकेट झटके। अंत में ओलिवियर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।