IND-W vs NZ-W, Match Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 8वें मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। हेमिल्टन के सेडोन पार्क में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 46.4 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड महिला की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि भारतीय टीम की दो मैचों में पहली हार। न्यूजीलैंड की एमी सैथरवेट (75) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की पारी का हाल
261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। जेस कर ने स्मृति मंधाना (6) को बेट्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद ताहूहू ने दीप्ति शर्मा (5) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को तगड़ा झटका दिया। स्कोर 50 पर पहुंचा था कि ताहूहू ने यस्तिका भाटिया (28) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। भारत का स्कोर 97 रन पर पहुंचा था कि तभी एमिलिया कर ने दो करारे झटके दिए।
कर ने लगातार दो गेंदों में मिताली राज (31) और ऋचा घोष को आउट किया। मिताली राज स्टंपिंग आउट हुईं जबकि घोष को कर ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद भारतीय टीम को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे। केवल हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाले रखा और कीवी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया।
एमिलिया कर ने ही हरमनप्रीत कौर की पारी का अंत किया। कौर ने 63 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 71 रन बनाए। भारत की पूरी टीम 46.4 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ला ताहूहू और एमिलिया कर को तीन-तीन विकेट मिले। हेली जेनसेन को को दो विकेट मिले। जेस कर और हना रोव को एक-एक सफलता मिली।
न्यूजीलैंड की पारी का हाल
इससे पहले एमी सैथरवेट (75) और एमिलिया कर (50) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए।
भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित न्यूजीलैंड को सूजी बेट्स (5) के रूप में पहला तगड़ा झटका लगा। पूजा वस्त्राकर ने सटीक थ्रो जमाकर बेट्स को रनआउट किया। सोफी डेविन (35) और एमिलिया कर (50) ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। तभी वस्त्राकर ने डेविन को विकेटकीपर घोष के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर एमिलिया कर ने एमी सैथरवेट (75) के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की।
एमिलिया कर अर्धशतक पूरा करते ही गायकवाड़ का शिकार होकर पवेलियन लौटी। उन्होंने 64 गेंदों में 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए। एमी सैथरवेट (75) एक छोर पर डटी रहीं और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाने में मदद की। इस बीच शर्मा ने मैडी ग्रीन (27) को मंधाना के हाथों कैच आउट कराया।
फिर सैथरवेट की पारी पर विराम पूजा वस्त्राकर ने लगाया जब उन्होंने मिड विकेट पर मिताली राज के हाथों कैच आउट कराया। एमी ने 84 गेंदों में 9 चौके की मदद से 75 रन रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम समय में दमदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिराए और उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा के खाते में एक-एक विकेट आया।
टॉस का बॉस बना भारत
इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। शैफाली वर्मा की जगह यस्तिका भाटिया को शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच है जबकि मेजबान टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत महिला की प्लेइंग 11 - स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़।
न्यूजीलैंड महिला की प्लेइंग 11 - सोफी डेविन (कप्तान), सूजी बेट्स, एमिलिया कर, एमि सैथर्टवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसेस मैके, कैटी मार्टिन, हेली जेनसेन, लिया ताहूहू, जेस कर और हाना रोव।