चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 का ओपिनंग मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत नसीब हुई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने अंबाती रायुडू (71) और फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 58) की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में मैच जीत लिया। रायुडू और डुप्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन की अहम साझेदारी की। इस जीत के साथ चेन्नई का मुंबई के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म हो गया है। दरअसल, चेन्नई को पिछले पांच मैच में मुंबई के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को पिछले सीजन में मुंबई के खिलाफ चारों मैच गंवाने पड़े थे। वहीं, आईपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई की लगातार आठवीं हार है। मुंबई को साल 2013 से 2020 तक पहला मैच में हर बार हारी मिली है।