LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

SRHvsKKR: मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक पर फिरा पानी, कोलकाता ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को दी मात

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Live Score
तस्वीर साभार:  Twitter
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव

चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया है। कोलकाता ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज की। चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में कोलकाता ने 188 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसपर केकेआर के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। इनके अलावा मोहम्मद नबी (14), विजय शंकर (11), रिद्धिमान साहा (7) और डेविड वॉर्नर ने 3 रन बनाए। अब्दुल समद 19 रन बनाकर नाबाद पेविलनय लौटे। केकेआर की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

इससे पहले कोलकाता ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की ओर से सर्वाधित रन नीतीश राणा (80) ने बनाए। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी (53), शुभमन गिन (15), आंद्रे रसेल (5), शाकिब अल हसन (3) और इयोन मॉर्गन ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, दिनेश कार्तिक 9 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो जबकि टी नटराजन और भवनेश्वर  कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया। 
 

Apr 11, 2021  |  11:23 PM (IST)
आखिरी ओवर में हैदराबाद को थी 22 रन की जरूरत

हैदराबाद को जीत दर्ज करने के लिए 20वें ओवर में 22 रन की जरूरत थी। क्रीज पर मनीष पांडे और अब्दुल समद थे और ओवर डालने की जिम्मेदारी आंद्रे रसेल पर थी। शुरुआती 5 गेंदों में रसेल ने महज 5 रन दिए वहीं अंतिम गेंद पर पांडे ने छक्का जमाया। इस तरह हैदराबाद की टीम सिर्फ 11 रन ही बना पाई और 10 रन मैच हार गई। पांडे ने 44 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्के के जरिए नाबाद 61 रन बनाए जबकि समद 8 गेंदों में 2 छक्कों की बदलौत 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Apr 11, 2021  |  11:01 PM (IST)
पैट कमिंग के ओवर में आए 16 रन

केकेआर की ओर से 19वां ओवर तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने डाला। इस ओवर में हैदराबाद ने 16 रन बनाए। मनीष पांडे (54*) ने जहां 1 रन बनाया वहीं अब्दुल समद ने 15 रन जुटाए। समद ने कमिंस पर 2 छक्के जड़े और दौड़कर तीन रन लिए। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 166/5 है। 

Apr 11, 2021  |  10:56 PM (IST)
विजय शंकर को आंद्रे रसेल ने किया आउट

हैदराबाद को पांचवां झटका विजय शंकर के रूप में लगा। मोहम्मद नबी के जाने के बाद क्रीज पर आए शंकर ने 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए। वह भी प्रसिद्ध कृष्णा का ही शिकार बने। शंकर ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर मॉर्गन को कैच दिया। उनका विकेट 150 के कुल स्कोर पर गिरा। 

Apr 11, 2021  |  10:50 PM (IST)
हैदराबाद ने 17 ओवर में बनाए 144 रन

हैदराबाद के चार विकेट खोने के बाद मनीष पांडे और विजय शंकर क्रीज पर हैं। पांडे 38 गेंदों में 51 और नबी 3 गेंदों में 8  रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 17 ओवर में 144 रन बना लिए हैं। 

Apr 11, 2021  |  10:47 PM (IST)
मोहम्मद नबी 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे

एसआरएच का चौथा विकेट मोहम्मद नबी के तौर पर गिरा। नबी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 2 चौके लगाए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह छक्का मारने की फिराक में इयोन मॉर्गन के हाथों लपके गए। उनका विकेट 131 कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ 29 रन जोड़े। 

Apr 11, 2021  |  10:44 PM (IST)
जॉनी बेयरस्टो बने पैट कमिंस का शिकार

हैदराबाद को तीसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा। साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के मारे। उन्हें पैट कमिंस ने 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेजा। उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में प्वाइंट पर नीतीश राणा को कैच थमा दिया। उनका विकेट 102 के कुल स्को पर गिरा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ 92 रन की पार्टनरशिप की।

Apr 11, 2021  |  10:20 PM (IST)
जॉनी बेयरस्टो ने जमाई छठी फिफ्टी

जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्की बदौलत अपना पचासा बनाया। बेयरस्टो ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। यह बेयरस्टो के आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक है। 12 ओवर का खेल होने के बाद एसआरएच का स्कोर 100/2 है।

Apr 11, 2021  |  10:06 PM (IST)
पांडे-बेयरस्टो की 50 रन से अधिक की साझेदारी

मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो टिककर रन जुटा रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन साझेदारी कर ली है। पांडे 20 गेंदों में 23 और बेयरस्टो 24 गेंदों में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 9 ओवर का खेल हो चुका है और एसआरएच ने 69 रन बना लिए हैं। 

Apr 11, 2021  |  09:58 PM (IST)
पचासे के करीब पहुंची हैदरबाद की टीम

हैदरबाद की टीम पचासे के करीब पहुंच गई है। एसआरएच ने 7 ओवर का खेल होने के बाद 45 रन बना लिए हैं।  मनीष पांडे (20*) और जॉनी बेयरस्टो (15*) डटकर कोलकाता के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। 

Apr 11, 2021  |  09:51 PM (IST)
हैदराबाद ने 5 ओवर में बनाए 32 रन

एसआरएच के दो विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।  पांडे 9 गेंदों में 10 और बेयरस्टो 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 5 ओवर का खेल समाप्त होने पर हैदराबाद का स्कोर 32 है।

Apr 11, 2021  |  09:44 PM (IST)
रिद्धिमान साहा 7 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को दूसरा झटका रिद्धिमान साहा के तौर पर लगा है। वॉर्नर के आउट होने के बाद साहा भी टिक नहीं पाए और 6 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें शाबिक अल हसन ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वह फुल लेंथ पर पीछे हटकर शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्‍ले का अंदरुनी किनारा लेकर विकेटों में घुस गई। उनका विकेट 10 के कुल स्कोर पर गिरा। तीन ओवर का खेल होने पर हैदराबाद का स्कोर 11/2 है।

Apr 11, 2021  |  09:36 PM (IST)
हैदराबाद का निराशाजनक आगाज

हैदराबाद ने निराशाजनक आगाज किया है। सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर 4 गेंदों में 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह कृष्णा की गेंद को पिच पर पड़ने के समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए।
 

Apr 11, 2021  |  09:31 PM (IST)
लक्ष्य का पीछा करने आए साहा-वॉर्नर

हैदराबाद की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए रिद्धिमान साहा और डेविड वॉर्नर आए हैं। कोलकाता की ओर से गेंदबाज की कमान हरभजन सिंह ने संभाली। हरभजन ने पहले ओवर में 8 रन दिए। साहा ने 1 छक्का समेत 7 रन और वॉर्नड ने 1 रन बनाया बनाया।

Apr 11, 2021  |  09:28 PM (IST)
कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 188 रन का लक्ष्य

कोलकाता ने हैदराबाद को 188 रन का लक्ष्य दिया है। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की ओर से सर्वाधित रन नीतीश राणा (80) ने बनाए। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी (53), शुभमन गिन (15), आंद्रे रसेल (5), शाकिब अल हसन (3) और इयोन मॉर्गन ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, दिनेश कार्तिक 9 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का मारा। हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो जबकि टी नटराजन और भवनेश्वर  कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया। 

Apr 11, 2021  |  09:19 PM (IST)
केकेआर ने आखिरी 2 ओवर में जुटाए 25 रन

केकेआर ने आखिरी दो ओवर में 25 रन जुटाए। दिनेश कार्तिक ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कोलकाता का स्कोर 187 पर पहुंचाया। उन्होंने 9 गेंदों में  2 चौकों और 1 छक्के के दम पर नाबाद 22 पारी की पारी खेली। उन्होंने छठे विकेट के लिए शाकिब अल हसन के साथ 27 रन की साझेदारी की। शाकिब 3 रन बनाकर कोलकाता की पारी की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।
 

Apr 11, 2021  |  09:04 PM (IST)
नीतीश राणा ने खेली 80 रन की पारी

केकेआर का चौथा विकेट सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा के तौर पर गिरा।  राणा ने 80 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्के जड़े। लग रहा था कि राणा अपना पहला आईपीएल शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन मोहम्मद नबी ने उन्हें 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया। उन्होंने विजय शंकर को आसान कैच थमाया। उनका विकेट 160 के कुल स्कोर पर गिरा। राणा के बाद नबी ने ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान इयोन मॉर्गन को पवेलियन भेजा। मॉर्गन डीप स्क्वेयर लेग पर अब्दुल समद के हाथों लपके गए। उन्होंने 3 गेंदों में 2 रन बनाए। 

Apr 11, 2021  |  08:56 PM (IST)
सस्ते में आउट हुए आंद्रे रसेल

कोलकाता को तीसरा झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा। राहुल त्रिपाठी के पवेलियन लौटने पर बल्लेबाजी के लिए रसेल ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। वह 5 गेंदों में 1 चौके के चलते 5 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। वह बड़ा शॉट जमाने की फिराक में लांग ऑन मनीष पांडे को कैच दे बैठे। 17 ओवर का खेल पूरा होने पर केकेर का स्कोर 159/3 है। 


 

Apr 11, 2021  |  08:48 PM (IST)
राहुल त्रिपाठी ने जमाई फिफ्टी

केकेआर का दूसरा विकेट राहुल त्रिपाठी के तौर पर गिरा। त्रिपाठी फिफ्टी बनाकर हुए। उन्होंने 29 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक है। उन्हें टी नटराजन ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह गलत शॉट खेल बैठे और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। वह 146 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए नीतीश राणा के साथ 93 रन की पार्टनरशिप की। 
 

Apr 11, 2021  |  08:39 PM (IST)
14 ओवर में कोलकाता ने बनाए 126 रन

शुभमन गिल के आउट होने के बाद नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला हुआ है। राणा 47 गेंदों में 72 और त्रिपाठी 24 गेंदों में 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 14 ओवर का खेल होने पर कोलकाता का स्कोर 126 पर पहुंच गया है।

Apr 11, 2021  |  08:29 PM (IST)
कोलकाता ने अपना सैकड़ा किया कंप्लीट

कोलकाता ने अपना सैकड़ा पूरा कर लिया है। कोलकाता ने 11.3 ओवर में 100 रन कंप्लीट किए। नीतीश राणा 42 गेंदों में 64 और राहुल त्रिपाठी 17 गेंदों में 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। 12 ओवर का खेल पूरा होने पर केकेआर ने 105 रन बना लिए हैं।