टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 9 ओवर में 69 रन बना लिए थे। ऐसे में बारिश की वजह से खेल रुक गया।
बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो द. अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे वो पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से हासिल नहीं कर सका और 33 रन से मुकाबला गंवा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। सभी टीमों के आखिरी मुकाबले पर सेमीफाइनल का फैसला निर्भर हो गया है।
शादाब-इफ्तिखार ने मचाया धमाल
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया है। मोहम्मद इफ्तिखार और शादाब खान ने आतिशी अर्धशतक जड़े। दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 गेंद में 82 रन की आतिशी साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। शादाब 22 गेंद में 52 रन बनाकर और इफ्तिखार 38 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तानी टीम में फखर जमां की जगह मोहम्मद हारिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
Pakistan vs South Africa Live Streaming: Watch here
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 11 में पाकिस्तान और 10 में द. अफ्रीका विजयी रहा है। एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमें टी20 विश्व कप इतिहास में तीन बार एक दूसरे से भिड़ी हैं और तीनों ही बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है।
PAK vs SA Match LIVE Full Scorecard: Watch here
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11:
टेम्बा बावुमा (कप्तान।), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिली रोसो, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी।