LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Pakistan vs Afghanistan Match Highlights: अफगानिस्तान को मात देकर पाकिस्तान ने पूरी की जीत की हैट्रिक

Pakistan vs Afghanistan (PAK vs AFG) Match Highlights: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को धमाकेदार अंदाज में पांच विकेट के अंतर से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अपना एक पैर सेमीफाइनल में रख दिया है।

PAK vs AFG LIVE Cricket Score
PAK vs AFG LIVE Cricket Score

Pakistan vs Afghanistan (PAK vs AFG) Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप में आज सुपर12 दौर में पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में अफगानिस्तान को पांच विकेट के अंतर से मात देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जीत के लिए पाकिस्तान को अंतिम 12 गेंद में 24 रन बनाने थे। ऐसे में आसिफ अली ने 19वें ओवर में करीम जन्नत के ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। आसिफ अली 7 गेंद में 25 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

खराब शुरुआत के बाद, बाबर-जमां ने संभाला
जीत के लिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 रन के स्कोर पर मुजीब उर रहमान ने उन्हें बाउंड्री पर कैच करा दिया। इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला। 12वें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमां 30(25) रन बनाकर नबी की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद बाबर आजम एक छोर थामे रहे लेकिन मोहम्मद हफीज जल्दी आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान ने बाबर आजम को बोल्ड करके मैच का रुख अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। बाबर ने 51 रन बनाए। 

18 गेंद में बनाने थे पाकिस्तान को 26 रन, नवीन उल हक ने बनाया मैच 
बाबर के आउट होने के बाद 18 गेंद में पाकिस्तान को 26 रन बनाने थे। नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18वें ओवर में 2 रन दिए और शोएब मलिक को आउट कर दिया। ऐसे में 12 गेंद में 24 रन बनाने की जिम्मेदारी आसिफ अली और शादाब खान के कंधों पर आ गई। ऐसे में आसिफ अली ने धमाकेदार अंदाज में 6 गेंद में करीम जन्नत की गेंदों पर चार छक्के जड़कर पाकिस्तान को 6 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। 

पाकिस्तान को मिला 148 रन का लक्ष्य 
अफगानिस्तान ने कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाईब की सातवें विकेट के लिए हुई 71 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए पाकिस्तान को 148 रन का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान ने 9.1 ओवर में  64 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। अफगानिस्तान को छठा झटका 12.5 ओवर में 76 रन के स्कोर पर लगा था। इसके बाद नबी और नईब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 20 ओवर में 147 रन के स्कोर तक 6 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया। 

45 गेंद में 71 रन की साझेदारी
पाकिस्तान के गेंदबाजों की अंतिम ओवरों में मोहम्मद नबी और गुलबदिन नईब ने जमकर धुनाई की। दोनों ने 33 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद अंत तक दोनों ने अफगानिस्तान का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं शाहीन अफरीदी, हारिस अली, शादाब खान और हसन अली को 1-1 विकेट हासिल हुआ। 

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने किया बल्लेबाजी का फैसला
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। सुपर-12 राउंड में अबतक केवल अफगानिस्तान ही पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर सकी है।

ऐसी रही है दोनों के बीच अबतक भिड़ंत
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अबतक केवल एक बार भिड़ंत हुई है। शारजाह में खेला गया वो मुकाबला पाकिस्तान के पाले में गया था। ये मैच भी 8 साल पहले खेला गया था। 8 साल लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों का आमना-सामना सबसे छोटे फॉर्मेट में हो रहा है। 

ऐसी है दोनों की प्लेइंग-11

पाकिस्‍तान:
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ शाहीन शाह अफरीदी। 
अफगानिस्‍तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, करीम जन्नत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान।

Live Streaming PAK vs AFG: आप पाकिस्तान बनाम अफनागिस्तान मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स एचडी 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर आप लाइव स्‍ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्‍स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्‍टोरी पढ़ सकते हैं।


 

Oct 29, 2021  |  11:26 PM (IST)
पाकिस्तान ने जड़ी जीत की हैट्रिक
Oct 29, 2021  |  11:10 PM (IST)
आसिफ अली ने खेली 7 गेंद पर 25 रन की आतिशी पारी

आसिफ अली ने लगातार दूसरे मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। आसिफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पारी के 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। 12 ओवर में जीत के लिए 24 रन पाकिस्तान को बनाने थे ऐसे में उन्होंने अकेले दम टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। 

Oct 29, 2021  |  11:08 PM (IST)
तीन छक्के जड़कर आसिफ ने पलटी बाजी

आसिफ अली ने पारी के 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

Oct 29, 2021  |  11:04 PM (IST)
आसिफ ने जड़ा दूसरा छक्का

आसिफ अली ने तीसरी गेंद शार्ट डाली और डीप मिड विकेट की दिशा में आसिफ ने उसे छक्के के लिए पहुंचा दिया। उसके बाग एक गेंद खाली निकाली। 

Oct 29, 2021  |  11:08 PM (IST)
19वें ओवर की छक्की से शुरुआत, आसिफ ने जड़ा छक्का

आसिफ अली ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जन्नत की पहली गेंद पर छक्का जड़कर ओवर की शुरुआत की। अब 11 गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन बनाने हैं। 

Oct 29, 2021  |  11:01 PM (IST)
नवीन उल हक की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 12 गेंद में 24 रन

पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 24 रन बनाने हैं। 18वें ओवर में नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। 18 ओवर में पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। शादाब खान और आसिफ अली खेल रहे हैं। 

Oct 29, 2021  |  10:59 PM (IST)
बल्लेबाजी करने आए शादाब

शोएब मलिक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने शादाब खान आए हैं। 

Oct 29, 2021  |  10:59 PM (IST)
शोएब मलिक बने नवीन उल हक का शिकार

नवीन उल हक ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शोएब मलिक को विकेट कीपर शहजाद के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे मलिक के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। उन्होंने 19 रन 15 गेंद में बनाए। 

Oct 29, 2021  |  10:57 PM (IST)
नवीन उल हक ने छोड़ा फॉलो थ्रू में शोएब मलिक का कैच

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शोएब मलिक का कैच फॉलो थ्रू पर छोड़ दिया। 

Oct 29, 2021  |  10:55 PM (IST)
17 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 4 विकेट पर 122 रन

पाकिस्तान 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 18 गेंद में उसे 26 रन बनाने हैं। शोएब मलिक 18(11) और मोहम्मद आसिफ0(0) रन बनाकर खेल रहे हैं। राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। 

Oct 29, 2021  |  10:52 PM (IST)
राशिद ने किया बाबर का शिकार

राशिद खान ने अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड करके बड़ी सफलता अपनी टीम को दिलाई। चौथी गेंद पर नवीन उल हक ने बाबर का कैच छोड़ दिया था जिसकी भरपाई राशिद ने खुद ही कर दी। बाबर 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली। 

Oct 29, 2021  |  10:49 PM (IST)
राशिद की दूसरी गेंद पर जड़ा शोएब मलिक ने छक्का

राशिद खान के खिलाफ हमला करते हुए 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शोएब मलिक ने शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद अगली गेंद को मिड विकेट की दिशा में भेजकर 2 रन लिए। 

Oct 29, 2021  |  10:48 PM (IST)
अपना आखिरी ओवर फेंकने आए राशिद खान

राशिद खान ने तीन ओवर में 14 रन देकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाला। ऐसे में कप्तान नबी ने उनसे लगातार चौथा ओवर डलवाने का फैसला किया है। 

Oct 29, 2021  |  10:46 PM (IST)
जीत के लिए पाकिस्तान को चाहिए 24 गेंद में 38 रन

पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 24 गेंद में 38 रन बनाने हैं। 16 ओवर में पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 50(45) और मलिक 9(7) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 29, 2021  |  10:45 PM (IST)
बाबर आजम ने जड़ा विश्व कप में दूसरा अर्धशतक

बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक 45 गेंद में पूरा किया। मौजूदा विश्व कप में ये उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने इस दौरान 4 चौके जड़े। भारत के खिलाफ भी बाबर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा था। 

Oct 29, 2021  |  10:42 PM (IST)
पाकिस्तान 100 रन के पार, जीत के लिए चाहिए 30 गेंद में 47 रन

पाकिस्तान ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 30 गेंद में 47 रन बनाने हैं। हफीज के बाद बल्लेबाजी करने शोएब मलिक उतरे हैं उन्होंने 2(3) रन बना लिए हैं। दूसरा छोर बाबर आजम 48 (43) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 29, 2021  |  10:40 PM (IST)
हफीज बने राशिद खान का 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 शिकार

मोहम्मद हफीज राशिद खान का 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 शिकार बने। राशिद 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। वो सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और टिम साउदी ने ये उपलब्धि राशिद से पहले हासिल की है। 

Oct 29, 2021  |  10:37 PM (IST)
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, राशिद ने किया हफीज का शिकार

राशिद खान ने पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद हफीज को गुलबदीन नईब के हाथों बाउंड्री पर कैच करा दिया। हफीज ने 10 गेंद में 10 रन बनाए।

Oct 29, 2021  |  10:35 PM (IST)
पाकिस्तान ने 14 ओवर में बनाए 97/2

पाकिस्तान ने 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 36 गेंद में पाकिस्तान को 51 रन और बनाने हैं। 

Oct 29, 2021  |  10:32 PM (IST)
पाकिस्तान ने 13 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 89 रन

पाकिस्तान ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 41 (36) और मोहम्मद हफीज 8 (7) रन बनाकर खेल रहे हैं।