जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 चैंपियन बन गई है। इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबले में 138 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने दो जबकि शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूमियर और शादाब खान ने एक-एक विकेट झटका। इंग्लैंड ने दूसरी बार सबसे छोटे फॉर्मेट का का विश्व कप जीता है। इससे पहले, इंग्लिश टीम पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में साल 2010 में चैंपियन बनी थी।
इंग्लैंड ने किया निराशाजनक आगाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने निराशाजनक आगाज किया। ओपनर एलेक्स हेल्स (2 गेंदों में 1) को शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में बोल्ड कर दिया। फिल सॉल्ट (9 गेंदों में 10) चौथे ओवर में हारिस रऊफ का शिकार बने। वह इफ्तिखार अहमद के हाथों लपके गए। बटलर को रऊफ ने छठे ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 17 गेंदों में 26 रन जोड़कर विकेटकीपर रिजावन को कैच थमाया। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का ठोका।
स्टोक्स-मोईन की अहम पार्टनरशिप
इंग्लैंड के 45 के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को संभलकर मुकाबला किया और रन गति रुकने नहीं दी। ब्रूक को 13वें ओवर में शादाब खान ने अफरीदी के हाथों लपकवाया। उन्होंने 23 गेंदों में 1 चौके के जरिए 20 रन बनाए। स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए मोईन अली (13 गेंदों में 19) के संग 47 रन की पार्टनरशिप की, जिससे पाकिस्तान का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। मोईन को 19वें ओवर में मोहम्मद वसीम ने बोल्ड किया। स्टोक्स ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाया।
ऐसा रहा पाकिस्तान की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 137 रन जुटाए। पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पहले विकेट के लिए 29 रन ही जोड़ सके। रिजवान को पांचवें ओवर में सैम करन ने बोल्ड किया। उन्होंने 14 गेंदों में 15 रन जुटाए। वहीं, पाकिस्तान को दूसरा झटका मोहम्मद हारिस के तौर पर लगा, जिन्होंने 12 गेंदों में 8 रन बनाए। बाबर की पारी का अंत 12वें ओवर में आदिल राशिद ने किया। वह 28 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर कॉट एंड बोल्ड हो गए। इफ्तिखार अहमद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें बेन स्टोक्स ने 13वें ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपकवाया।
यहां से शान मसूद और शादाब ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। मसूद को 17वें ओवर में करन ने आउट किया। उन्होंने लिविंगस्टन को कैच दिया। मसूद ने 28 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के जरिए 38 रन की पारी खेली। शादाब को 18वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन जोड़े। मोहम्मद नवाज (7 गेंदों में 5) और मोहम्मद वसीम जूनियर (8 गेंदों में 4) कुछ खास नहीं कर पाए। नवाज को करन ने 19वें और वसीम को जॉर्डन ने 20वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। शाहीन अफरीदी ने 5 और हारिस रऊफ 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए करन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिया। आदिल-जॉर्डन ने दो-दो और बेन स्टोक्स ने एक शिकार किया।
Pakistan vs England Final Playing 11
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।