भारत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में जीत की पटरी पर लौट आया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी वाली रोहित ने बुधवार को बांग्लादेश पर 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 184/6 का स्कोर खड़ा किया। वहीं, बांग्लदेश की पारी के दौरान सातवें ओवर में बारिश ने खलल डाल दिया, जिसके बाद काफी देर खेल रोकना पड़ा। जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला। अच्छी शुरुआत करने वाली बांग्लादेश टीम 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सके। बांग्लदेश को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और टीम 14 रन ही जुटा सकी। ओपनर लिटन दास 27 गेंदों में 60 रन बनाकर रनआउट हुए। उनके अलावा नूरुल हसन ने 25 और नजमुल शंटो ने 21 रन जुटाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह ने दो-दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका। भारत इस जीत के साथ ग्रुप-2 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं। भारत के तीन जीत और एक हार के बाद कुल 6 अंक हैं।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (2) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। राहुल 32 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद 10वें ओवर में आउट हुए। कोहली ने सूर्यकुमार यादव (30) के संग तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। सूर्यकुमार 14वें ओवर में पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या (5) का बल्ला नहीं चला और वह 16वें ओवर में आउट हो गए। दिनेश कार्तिक (7) ने 17वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। अक्षर पटेल ने 9 रन का योगदान दिया। वह 19वें ओवर में आउट हुए। वहीं, कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली। आर अश्विन 6 गेंदों में 13* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाए।
India vs Bangladesh T20 Live Score Streaming: Watch Here
India vs Bangladesh Playing 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल शंटो, लिटन दास, यासिर अली, अफिफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोसादिक हुसैन, हसन महमूद।