ICC Test Rankings: विराट कोहली की बादशाहत खत्‍म, बुमराह को लगा तगड़ा झटका

ICC Test Rankings: भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली की टेस्‍ट रैंकिंग में बादशाहत खत्‍म हो गई है। कोहली ने वेलिंगटन टेस्‍ट की दोनों पारियों में क्रमश: 2 और 19 रन बनाए थे।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान गंवाया
  • विराट कोहली ने पिछली 20 पारियों से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमाया है
  • जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

दुबई: टीम इंडिया को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्‍यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्‍ट में मिली 10 विकेट की करारी शिकस्‍त काफी भारी पड़ी। भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने पहले टेस्‍ट में घुटने टेक दिए और पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 165 व 191 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद आईसीसी की ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी हुई, जिसमें भारतीय खिलाड़‍ियों, विशेषकर कप्‍तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को करारा झटका लगा है।

बता दें कि वेलिंगटन टेस्‍ट में भारतीय गेंदबाजों ने कप्‍तान कोहली के साथ अंत में कुछ गलत फैसले लिए, जिसकी वजह से मेजबान टीम के आखिरी तीन बल्‍लेबाजों ने 120 रन जोड़कर न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 348 रन पहुंचा दिया। मेजबान टीम के लिए यह बढ़त काफी थी और उसने भारत को आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में पहली शिकस्‍त दी। इसका नतीजा यह निकला कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्‍ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 से ही बाहर हो गए। वेलिंगटन में बुमराह को सिर्फ 1 विकेट मिला था।

कोहली ने गंवाया 'ताज'

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में अपना ताज गंवा दिया है। उनसे नंबर-1 का स्‍थान छिन गया है। भारतीय कप्‍तान ने वेलिंगटन टेस्‍ट में 2 और 19 रन बनाए थे। कोहली ने पिछली 20 पारियों से अंतरराष्‍ट्रीय शतक नहीं जमाया है और इससे उनकी रैंकिंग पर बड़ा प्रभाव हुआ। कोहली अब 906 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ नंबर-1 बल्‍लेबाज बन गए हैं।

टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज

आईसीसी टेस्‍ट गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 765 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में पांचवें स्‍थान पर हैं जबकि रवींद्र जडेजा तीसरे स्‍थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह 11वें स्‍थान पर खिसक गए हैं।

टॉप-10 में कितने भारतीय बल्‍लेबाज

आईसीसी टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में कुल चार भारतीय बल्‍लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। कप्‍तान विराट कोहली दूसरे स्‍थान पर हैं। इसके अलावा अजिंक्‍य रहाणे 760 अंकों के साथ आठवें, चेतेश्‍वर पुजारा 757 अंकों के साथ 9वें और मयंक अग्रवाल 727 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर काबिज हैं।

यहां देखिए टॉप-10 बल्‍लेबाजों, गेंदबाजों, ऑलराउंडर्स और टीमों की लिस्‍ट

 

टॉप-10 बल्‍लेबाज

1) स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया) - 911

2) विराट कोहली (भारत) - 906

3) केन विलियमसन (न्‍यूजीलैंड) - 853

4) मार्नस लाबुशेन (ऑस्‍ट्रेलिया) - 827

5) बाबर आजम (पाकिस्‍तान) - 800

6) डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया) - 793

7) जो रूट (इंग्‍लैंड) - 764

8) अजिंक्‍य रहाणे (भारत) - 760

9) चेतेश्‍वर पुजारा (भारत) - 757

10) मयंक अग्रवाल (भारत) - 727

-----------------------------------------------

टॉप-10  गेंदबाज

1) पैट कमिंस (ऑस्‍ट्रेलिया) - 904

2) नील वेगनर (न्‍यूजीलैंड) - 843

3) जेसन होल्‍डर (वेस्‍टइंडीज) - 830

4) कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) - 802

5) मिचेल स्‍टार्क (ऑस्‍ट्रेलिया) - 796

6) टिम साउथी (न्‍यूजीलैंड) - 794

7) जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड) - 775

8) जोश हेजलवुड (ऑस्‍ट्रेलिया) - 769

9) रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 765

10) केमार रोच (वेस्‍टइंडीज) - 763

----------------------------------------------

टॉप-10 ऑलराउंडर्स

1) जेसन होल्‍डर (वेस्‍टइंडीज) - 473

2) बेन स्‍टोक्‍स (इंग्‍लैंड) - 407

3) रवींद्र जडेजा (भारत) - 397

4) मिचेल स्‍टार्क (ऑस्‍ट्रेलिया) - 298

5) रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 288

6) कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्‍यूजीलैंड) - 271

7) पैट कमिंस (ऑस्‍ट्रेलिया) - 266

8) रोस्‍टन चेस (वेस्‍टइंडीज) - 238

9) क्रिस वोक्‍स (इंग्‍लैंड) - 212

10) टिम साउथी (न्‍यूजीलैंड) - 212

--------------------------------------------

टॉप-10 टीम

1) भारत - 120

2) ऑस्‍ट्रेलिया - 108

3) इंग्‍लैंड - 105

4) न्‍यूजीलैंड - 105

5) दक्षिण अफ्रीका - 98

6) श्रीलंका - 91

7) पाकिस्‍तान - 85

8) वेस्‍टइंडीज - 81

9) बांग्‍लादेश - 60

10) अफगानिस्‍तान - 49

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर