कंगना रनौत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विराट कोहली को दिया नया नाम

Kangana Ranaut gives new name to Virat Kohli: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्‍तान विराट कोहली भारत के सबसे सफल बल्‍लेबाज रहे।

kangana ranaut and virat kohli
कंगना रनौत और विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टी20 सीरीज शुरू होगी
  • कंगना रनौत ने भारतीय कप्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले नया नाम दिया
  • कंगना रनौत इस समय अपनी नई फिल्‍म पंगा के प्रमोशन में जुटी हुई हैं

नई दिल्‍ली: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली को नया नाम दिया है। कोहली ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ संपन्‍न तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और वह सबसे सफल भारतीय बल्‍लेबाज रहे। कोहली पहले वनडे में सफल नहीं हुए, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने जोरदार वापसी की और अगले दो मैचों में दमदार पारियां खेली।

31 साल के कोहली ने दूसरे व तीसरे वनडे में क्रमश: 78 और 89 रन की पारियां खेली। टीम इंडिया ने यह दोनों मुकाबले जीते और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कोहली को इसमें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज की कोशिश इसी लय को न्‍यूजीलैंड में भी बरकरार रखने की होगी।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कंगना रनौत ने भारतीय कप्‍तान के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं। प्रसारणकर्ता चैनल पर अपनी फिल्‍म पंगा का प्रमोशन करने पहुंची कंगना ने कोहली को टीम इंडिया का 'पंगा' किंग करार दिया। कंगना ने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट सुपरस्‍टार निडर व्‍यक्ति हैं। 32 साल की कंगना ने कहा, 'मैं पंगा क्‍वीन हूं और टीम इंडिया का पंगा किंग निश्चित ही विराट कोहली है। वह निडर है और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं। इस बार हम दोनों एक ही दिन पंगा लेने जा रहे हैं। मेरा पंगा थिएटर्स में जबकि उनका न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से होगा। यह मजेदार होगा।'

बहरहाल, भारतीय टीम इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड पहुंच चुकी है। कप्‍तान विराट कोहली ने बुधवार को अपने साथियों के साथ ट्विटर पर एक फोटो पोस्‍ट की थी। टीम इंडिया डेढ़ महीने के लंबे न्‍यूजीलैंड दौरे पर गई है। भारतीय टीम वहां पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

भारतीय कप्‍तान ने पहले टी20 से पूर्व कहा, 'आपको जीतने के लिए अच्‍छा खेलना होगा। घर में खेलते हुए आपको पता है कि मेजबान टीम किस तरह का प्रदर्शन कर सकती है। हम ऐसे में उन्‍हें बिलकुल भी हल्‍के में लेने की कोशिश नहीं कर सकते। उन्‍हें परिस्थितियां अच्‍छे से पता हैं, उन्‍हें पता है कि पिच किस तरह बर्ताव करेगी, उन्‍हें मैदान की अच्‍छी जानकारी होगी। वह घरेलू टीम होने का फायदा उठाएगी। मगर हम भी यहां काफी खेल चुके हैं। इसलिए हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर