भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हैमिल्टन के सेडोन पार्क मैदान पर खेला जाने वाला दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया। रविवार को अधिकतर समय बारिश होती रही या मैदान गीला रहा जिसके कारण सिर्फ 12.5 ओवर का खेल हो पाया न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए उतारा। मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला। भारत ने जब 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए लिए थे तो बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। लगभग चार घंटे बाद खेल शुरू हुआ और तो मैच 29-29 ओवर का कर दिया गया। बारिश के चलते दूसरी बार खेल रोका गया तो भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89/1 रन था और शुभमन गिल 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर खेल रहे थे। शिखर धवन 10 गेंदों में 3 रन बनाने के बाद छठे ओवर में मैट हेनरी का शिकार बने। अंपायर्स ने बारिश रुकने का इंतजार किया ताकि फिर से खेल शुरू हो सके लेकिन मौसम मेहरबान नहीं हुआ। न्यूजीलैंड टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे में 7 विकेट गंवाकर 306 का स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए श्रेयस अय्यर (80), शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) ने टिककर बल्लेबाजी की। हालांकि, मेहमान टीम तेज रफ्तार से रन जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं, भारतीय खेमा गेंदबाजी आक्रमण में भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाया। दरअसल, टॉम लाथम ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उथेड़ते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 104 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए। उन्होंने विलियमसन (नाबाद 98) के साथ चौथे विकेट के लिए 221 रन की अटूट साझेदारी की और कीवी को जीत दिलाई।
IND vs NZ 2nd ODI Playing 11
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फॉर्ग्यूसन।