टीमों को खल रहा होगा आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी को ना खरीदना

Marnus Labuschagne on IPL 2021:ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने आईपीएल 2021 को लेकर अपनी राय का इजहार किया है।

Marnus Labuschagne
मार्नस लाबुशेन   |  तस्वीर साभार: AP, File Image

लंदन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 नीलामी में में कोई खरीदार नहीं मिला था। उनका बेस ब्रेस प्राइज एक करोड़ रुपए था, जिसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, कई टीमों को लाबुशेन को नहीं खरीदना खल रहा होगा। नीलामी के दो महीने बाद अब लाबुशेन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन को लेकर अफनी राय का इजहार किया है। उनका कहना है कि नीलामी में नजरअंदाज किया जाना भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके लिये अप्रत्यक्ष कृपा साबित हुई।

'अगर मैं आईपीएल में खेल रहा होता तो...'

लाबुशेन ने ‘पीए मीडिया’ से कहा, 'मैं निश्चित तौर पर इसे (आईपीएल में नहीं खेलने को) अप्रत्यक्ष कृपा मानता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में खेलना पसंद करूंगा। यह शानदार टूर्नामेंट है लेकिन हमेशा सिक्के के दो पहलू होते हैं। यदि मैं आईपीएल में खेल रहा होता तो मैं देश से बाहर होता और (शैफील्ड) शील्ड जीतना ऐसी चीज है जो हमेशा संभव नहीं होता है।' काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन से जुड़ने वाले लाबुशेन ने कहा, 'दूसरा अभी आप भारत की स्थिति को देखिये। यह बहत अच्छी नहीं दिख रही है।'

'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटने को लेकर चिंतित'

लाबुशेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं लेकिन वे स्वदेश वापसी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर आप उनकी भावनाओं को समझ सकते हो। लेकिन मैंने ऐसे बहुत से लोगों से बात नहीं की जो स्वयं को असुरक्षित समझ रहे हों। वे ऑस्ट्रेलिया लौटने को लेकर अधिक चिंतित हैं। उम्मीद है कि वे सुरक्षित रहेंगे और सकुशल ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर