कोलकाता: आईपीएल 2020 की नीलामी में कंगारू खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 50 लाख रुपये बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन से जमकर वाहवाही लूटी थी। वनडे क्रिकेट के उस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईपीएल में मिला।
कैरी एक शानदार विकेटकीपर होने के साथ जुझारू बल्लेबाज भी हैं जो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिला सकते हैं। वो मैच फिनिशर की भी भूमिका अदा कर सकते हैं। कैरी इस साल शानदार फॉर्म में हैं वो राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टी20 में अब तक खेले 60 मैचों में वो 31.10 की औसत से 1182 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका स्ट्राइकरेट 133.55 का है। उनके बल्ले से इस दौरान 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि इससे इतर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उनका रिकॉर्ड खराब है और वो 25 की 13 पारी में 13.88 की औसत से केवल 125 रन बन सके हैं। यहां उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 37 रन है।
अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में कैरी का बल्ले का साथ शानदार रिकॉर्ड है। 29 मैच की 26 पारियों में वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40.20 की औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से 804 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 85 रन रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।