आईपीएल 2020 में कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। यूएई की जमीन पर खेले गए इस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में कुछ तो ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको राष्ट्रीय टीम में मौका मिला चुका है और वे अपनी जगह को साबित करने में व्यस्त थे, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो हमेशा की तरह देश के लिए खेलने की उम्मीदें लगाए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे ही एक बल्लेबाज थे मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)। इस बल्लेबाज ने सबको इतना प्रभावित किया कि देश ही नहीं बल्कि विदेशी दिग्गज भी उनके गुणगान कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में ताजा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) का है।
पूर्व दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की काबिलियत वाले बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत की सफेद गेंद की टीम में शामिल होना चाहिए था। मुंबई इंडियंस का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 480 रन से सातवें स्थान पर रहा, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का था लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया जो चर्चा का विषय रहा।
ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘मुझे कोई कारण नहीं दिखता, भारतीय टीम को देखते हुए वह इसका हिस्सा क्यों नहीं हो सकता? ’’ लारा ने कहा कि वह सिर्फ सूर्यकुमार यादव के रनों से ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने जिस तरह से रन जुटाये हैं, उससे भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मैं सिर्फ खिलाड़ियों को उनके रन बनाने से नहीं देखता बल्कि उनकी तकनीक, दबाव को झेलने की काबिलियत और वे किस स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, इन सभी को देखता हूं तो मेरे लिये सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिये काफी शानदार काम किया है।’’
इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करने के लिये जो कारण बताया गया है कि वो लाइन-अप में जगह की कमी बताया गया। लारा ने कहा कि वह तीसरे नंबर के स्थान के लिये फिट बैठता है। उन्होंने कहा, ‘‘वह रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के बाद बल्लेबाजी के लिये आता और हर बार वे दबाव में होते तो वह तीसरे स्थान पर आता।’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।