क्रिस गेल के साथ मिलकर मुंबई को रौंदा, मैच के बाद केएल राहुल ने बताई जीत की वजह

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Apr 24, 2021 | 08:30 IST

PBKS vs MI, KL Rahul post match comments: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त देने के बाद मैच के स्टार पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने क्या कुछ कहा।

KL Rahul and Chris Gayle
केएल राहुल और क्रिस गेल (Punjab Kings)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी करारी शिकस्त
  • जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने क्या कुछ कहा
  • आईपीएल 2021 में क्रिस गेल का बल्ला भी पहली बार गरजता दिखा

आईपीएल 2021 के बड़े मुकाबले में शुक्रवार रात पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी पर विरोधी कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी भारी पड़ गई। इसके अलावा केएल राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी भी की। मैच के बाद केएल राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ भी की जिन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

मैच में 60 रन की नाबाद पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' बने लोकेश राहुल ने कहा अनुभवी क्रिस गेल के मैदान पर होने से चीजें आसान हो गयी। पंजाब के कप्तान ने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में यहां सूखी गेंद के खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन गेल ने इस ओर अच्‍छा आत्‍मविश्‍वास दिखाया, उन्‍हें पता है किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना है।’’

टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद विशेषज्ञों ने राहुल की आलोचना की थी लेकिन उन्होंने मैच जीत कर सबको गलत साबित कर दिया। राहुल ने कहा, ‘‘मैंने कोच के साथ लंबी बात की थी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी है। हमने सुना था कि यहां ओस रहेगी, यह नहीं पता था कि कितना रहेगी लेकिन यह अच्‍छा रहा। सूखी गेंद के खिलाफ हालांकि खेलना आसान नहीं था। एक रन चुराने में भी परेशानी हो रही थी। गेल की मौजूदगी से हालांकि चीजें आसान हो गयी।’’

उन्होंने सत्र में पहला मैच खेलने वाले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ हमारी टीम में युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। दीपक हुड्डा अच्छा कर रहे है। शाहरुख खान ने मौके का फायदा उठाया है और आज बिश्नोई ने शानदार खेल दिखाया। अनिल भाई (कुंबले) ने रवि (बिश्नोई) के साथ काम किया और आज वह यहां पर शानदार रहा। उसने हमारी टीम को बड़े विकेट दिलाये।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर