नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2020 का हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरूआत से एमएस धोनी लगातार सुर्खियों में हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन और उनके कुछ फैसलों की कड़ी आलोचना हो चुकी है। वैसे, एमएस धोनी आलोचकों पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने उन्हें होशियार रहना होगा, वरना सीएसके को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम संतुलित नजर आ रही है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसने सुपर ओवर में मुकाबला जीता। इस मैच में दिल्ली को अपने दो अनुभवी खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। दोनों चोट से जूझ रहे हैं। वैसे, सीएसके भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो की चोट से परेशान है। अब यह देखना होगा कि इन खिलाड़ियों की जगह कौन भरेगा।
शेन वॉटसन और मुरली विजय एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं और उनका तीसरे क्रम पर आना तय है। चोटिल अंबाती रायुडू की जगह युवा रुतुराज गायकवाड़ भरेंगे। एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर नजर बनी रहेगी, और वो सैम करन, केदार जाधव व रवींद्र जडेजा से ऊपर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। पीयूष चावला की राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की, लेकिन फिर भी उन्हें मौका मिल सकता है। दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी दो तेज गेंदबाजों के रूप में एक बार फिर उतर सकते हैं।
सीएसके 11 - शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी।
दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की सेवाएं मिलना मुश्किल है। हालांकि, अश्विन पर अंतिम फैसला मैच के पहले लिया जाएगा। अपना पहला मैच जीतने के बावजूद दिल्ली की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। अगर अश्विन अनफिट हुए तो अमित मिश्रा उनकी जगह ले सकते हैं। इशांत शर्मा की जगह मोहित शर्मा को मौका मिला, लेकिन वे प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे। ऐसे में आवेश खान को मौका मिल सकता है। शेमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे एक बार फिर विदेशी खिलाड़ियों के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
डीसी 11 - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शेमरॉन हेटमायर, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्जे, मोहित शर्मा/आवेश खान।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।