आईपीएल 2020 के पहले मैच में चमका 5.50 करोड़ का 22 वर्षीय खिलाड़ी, कोच फ्लेमिंग हुए दीवाने

Stephen Fleming, CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने 22 वर्षीय ऑलराउंडर सैम कुरन की जमकर तारीफ की है। पहले मैच में उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए।

Sam Curran
चेन्नई सुपर किंग्स को इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा, CSK  |  तस्वीर साभार: Twitter

दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम की ओर से पदार्पण करने वाले सैम कुरेन के रवैये से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि आईपीएल के पहले मैच में उनके योगदान ने चोट से उबर रहे स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अनुपस्थिति नहीं खलने दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में सैम कुरन को 5 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था।

कुरन ने शनिवार को आईपीएल के 13वें सत्र के पहले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सीएसके की पहली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाजी करने के बाद सिर्फ छह गेंद में 18 रन की पारी खेली जिससे सीएसके की टीम जीत के साथ शुरुआत करने में सफल रही। फ्लेमिंग ने मंगलवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व सीएसके की वेबसाइट पर कहा, ‘‘ड्वेन (ब्रावो) को गंवाना बड़ा नुकसान था और सैम ने इसकी भरपाई की।’’

उसका रवैया शानदार

उन्होंने कहा, ‘‘सैम की जिस चीज ने हमें प्रभावित किया वह उसका रवैया है और लय में आने के बाद उसका रवैया और बेहतर होता जाता है। उसके आलराउंडर कौशल पर कोई भी कप्तान तुरंत भरोसा कर सकता है और वह उस तक शॉट खेल सकता है जैसे उसने खेले।’’ जब टीम को जीत के लिये 17 गेंदों पर 29 रन चाहिए थे तब सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुरेन को अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजकर सभी को हैरान कर दिया था।

ब्रावो की स्थिति कैसी?

ब्रावो की चोट पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि वेस्टइंडीज का आलराउंडर अच्छी तरह उबर रहा है और कुरेन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रावो अच्छी प्रगति कर रहा है, उसके शत प्रतिशत फिट होने के लिए हम उसके साथ करीब से काम कर रहे हैं। हमें लगातार तीन मैच खेलने हैं इसलिए हम एक बार में एक मैच पर ध्यान देंगे और हर बार ट्रेनिंग करते हुए उसका निरीक्षण करेंगे।’’ ब्रावो ने कहा, ‘‘सैम के प्रदर्शन के ब्रावो के ऊपर से दबाव थोड़ा कम हुआ है लेकिन वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और चयन के लिए उसका उपलब्ध होना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर