इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। मैच में 57 रनों से हार मिलने से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी निराश और हताश हैं लेकिन अब भी दिल्ली को दूसरे क्वालीफायर में मौका मिलेगा जहां वे दूसरे क्वालीफायर के विजेता से भिड़कर फाइनल में पहुंच सकते हैं। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
टूर्नामेंट के सबसे युवा कप्तान श्रेयस अय्यर टीम से निराश जरूर हैं लेकिन वो टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते। उनका कहना है कि क्रिकेट में हर दिन आपका नहीं हो सकता। मुंबई ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
अच्छी स्थिति से खराब स्थिति में पहुंचे
मैच के बाद अय्यर ने कहा, "काफी मुश्किल। मैं टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहता, लेकिन आगे जाने के लिए जरूरी है कि हम मजबूत मानसिकता के साथ वापसी करें। हमने जब दो विकेट ले लिए थे और वह 13-14 ओवरों में 110 रन पर थे तब हम अच्छी स्थिति में थे।"
उन्होंने कहा, "यह वो मौका था जहां हमें फायदा उठाना था। इस विकेट पर हम 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकते थे।" अय्यर ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। कप्तान ने कहा, "यह खेल का हिस्सा है। हर दिन आपका नहीं हो सकता।"
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।