नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के शुरूआती चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे प्रभावी टीमों में से एक नजर आई थी। ऐसा लगा कि इस फ्रेंचाइजी का दोबारा जन्म हुआ और एक खास मकसद के साथ टीम मैदान पर उतरी है। लीग के 10 मैचों में आरसीबी ने सात मुकाबले जीते थे और प्लेऑफ में उसकी जगह तय लग रही थी। मगर तभी टीम का प्रदर्शन बेपटरी हुआ और वह बेहद करीबी अंतर से प्लेऑफ में पहुंच पाई।
आरसीबी अंतिम चार में पहुंचने में सफल रही, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई। मगर टीम के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक पहलु रहा देवदत्त पडिक्कल का उभरना। पडिक्कल टीम के स्टार परफॉर्मर रहे। आईपीएल 2020 में वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पडिक्कल की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी निरंतरता से सभी को प्रभावित किया। आरसीबी के ओपनर ने इस सीजन में 473 रन बनाए और रन बनाने के मामले में कप्तान विराट कोहली से भी आगे रहे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में पडिक्कल ने अपने आईपीएल प्रदर्शन और वह किसे अपना आदर्श मानते हैं, इसके बारे में बातचीत की। पडिक्कल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'क्या मैंने खुद को आश्चर्यचकित किया? मेरे निजी प्रदर्शन के हिसाब से मुझे पता था कि पहले भी रन बना चुका हूं तो मैं प्रभाव छोड़ सकता हूं। मुझे गौतम गंभीर की बल्लेबाजी देखने में मजा आता था और यह जानकर खुशी होती थी कि जब भी टीम को जरूरत होती थी तो वो प्रदर्शन करके देते थे। जब भी टीम दबाव में हो तो उन पर भरोसा कर सकते हैं। वो मेरे क्रिकेट आदर्शों में से एक हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।