दुबई: कोरोना के कहर का सामना करने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक और तगड़ा झटका लगा है। सुरेश रैना के दुबई से स्वदेश लौटने के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपना नाम आईपीएल 2020 से वापस ले लिया है। भज्जी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट में भाग लेने में असमर्थता जताई है। ऐसे में रैना की वापसी की अटकलों के बीच यह सीएसके को लगा तगड़ा झटका।
हरभजन सिंह ने अपना फैसला ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय दोस्तों, मैं इस साल निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेलूंगा। ये मुश्किल समय है और मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रबंधन ने बहुत समर्थन दिया है और मैं उनको एक शानदार आईपीएल की शुभकामनाएं देता हूं। सुरक्षित रहिए, जय हिंद।'
शुक्रवार सुबह सीएसके के लिए अच्छी खबर आई कि कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गई दूसरी कोरोना जांच भी निगेटिव आई है। ऐसे में तीसरी जांच निगेटिव आने के बाद सीएसके मैदान पर उतरने का फैसला किया है।
हरभजन सिंह चेन्नई में आयोजित सीएसके के कैंप में भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद वो टीम के साथ भी यूएई नहीं पहुंचे। ऐसे में उनके टूर्नामेंट से हटने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं लेकिन शुक्रवार को टूर्नांमेंट के आगाज से महज 15 दिन पहले उन्होंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है।
अब टीम के लिए सबसे पड़ी परेशानी दो दिग्गज खिलाड़ियों के विकल्प तलाशना है। अब तक रैना के विकल्प का ऐलान टीम मैनेजमेंट ने नहीं किया है लेकिन भज्जी के बदले कौन सा खिलाड़ी खेलेगा इस बारे में टीम मैनेजमेंट को जल्दी ही कोई निर्णय करना होगा जिससे की टीम का संतुलन बना रहे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।