गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने के बाद जानिए कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने क्‍या कहा

Hardik Pandya statement: गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ पहले क्‍वालीफायर में जीत दर्ज करने के बाद डेविड मिलर की जमकर तारीफ की। गुजरात टाइटंस ने रॉयल्‍स को 7 विकेट से मात दी।

hardik pandya
हार्दिक पांड्या 
मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से हराया
  • गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश किया
  • हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर की जमकर तारीफ की

कोलकाता: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रॉयल्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने डेविड मिलर (नाबाद 68) और पांड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की।

मिलर ने 38 गेंद की अपनी तेजतर्रार पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे। उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पांड्या ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। टाइटंस की ओर से शुभमन मिल (35) और मैथ्यू वेड (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रॉयल्स ने जोस बटलर (89) और कप्तान संजू सैमसन (47) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 188 रन बनाए थे।

पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'मुझे गर्व है कि टीम में शामिल सभी 23 खिलाड़ी अलग हैं। वे सभी अलग तरह की चीजें मुकाबले में लेकर आते हैं। मैंने मिलर से सिर्फ इतना कहा कि अगर आपके आसपास अच्छे लोग हैं तो आपको अच्छी चीजें मिलती हैं। मैं देख सकता हूं कि जो खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल नहीं हैं, वे भी चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे।' 

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान ने आगे कहा, 'राशिद ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे मिलर पर अधिक गर्व है। मैंने उसे कहा कि खेल का सम्मान करना चाहिए। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हमने गलती कर दी थी और यहां चाहते थे कि खेल का सम्मान करें। हम दोनों ही मैच को खत्म करना चाहते थे।' 

रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने कहा कि वह स्कोर से खुश थे, लेकिन मैच में टॉस की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा, 'स्कोर से खुश था। विकेट पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं थी। गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, पावरप्ले में स्विंग मिल रही थी। कुछ गेंद रुककर आ रही थी और उछाल भी समान नहीं था। भाग्यशाली था कि पावरप्ले में कुछ रन बना पाया। इस तरह के हालात में यह स्कोर शानदार था।'

सैमसन ने कहा, 'दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। भाग्य और टॉस की भूमिका अहम रही। लेकिन उन्हीं चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर