नई दिल्ली: टीम इंडिया 29 जुलाई 2021 को टी20 विश्व कप से पहले अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी और ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां चयनकर्ताओं को काम करने की जरूरत है। जहां तक ओपनिंग संयोजन की बात है, तो भारतीय टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के लिए स्पिन विभाग भी एक चिंता बना हुआ है। 2017 में प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल को 2020/21 सीजन में दो बार प्लेइंग XI से बाहर किया गया जबकि कुलदीप यादव ने नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की।
राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती ने सीमित मौकों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है। चूकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण प्रत्येक टीम आईसीसी इवेंट में बड़ा स्क्वाड लेकर जाएगी तो इन चारों स्पिनर्स को भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है। आईपीएल में इनका प्रदर्शन भी फैसला करने में मदद करेगा कि मैच में किसे मौका मिले। इस बीच अनुभवी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पसंदीदा स्पिनर चुना और कहा कि इसे टीम इंडिया में शामिल होना बहुत जरूरी है।
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'मैंने उसे पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट्स सेशन पर गेंदबाजी करते हुए देखा था। एमएस धोनी तब सभी गेंदबाजों की गेंदों पर लंबे-लंबे छक्के जमा रहे थे, लेकिन जब वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहा था तो धोनी को परेशानी हो रही थी। वरुण ने कई बार धोनी को आउट किया। नेट्स पर कोई बल्लेबाज वरुण की गेंदों पर प्रहार नहीं कर पा रहा था। जब मैंने अनुमान लगाया था कि यह लड़का भारत के लिए खेलेगा। वह थोड़ा घबराया हुआ है, लेकिन जितना ज्यादा वो खेलेगा, उसमें उतना बेहतर प्रदर्शन करने की शक्ति बढ़ेगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।