IPL Final में पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, जानिए पिछले फाइनल्स में कौन रहा ज्यादा सफल

IPL Finals toss statistics: आईपीएल 2021 के फाइनल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी भिड़ंत होगी। आइए जानते हैं कि फाइनल में टॉस कितना अहम होगा। आपको आंकड़े दिखाते हैं पिछले सभी आईपीएल फाइनल्स के, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती या पहले गेंदबाजी करने वाली टीम।

MS Dhoni and Eoin Morgan: IPL 2021 Final
MS Dhoni and Eoin Morgan: IPL 2021 Final (BCCI/IPLT20)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा, टॉस होगा अहम
  • आईपीएल फाइनल के इतिहास में टॉस की रही है अहम भूमिका
  • फाइनल में पहले बल्लेबाजी करें या पहले गेंदबाजी करने से होगा फायदा

IPL Final, Toss stats: अब आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले की बारी है। आज (15 अक्टूबर, शुक्रवार) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आईपीएल 2021 के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले में दो विश्व कप विजेता कप्तान (एम एस धोनी और एओन मोर्गन) भी आमने-सामने होंगे। मुकाबला दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला है तो जाहिर तौर पर सभी तरह के आंकड़े खंगाले जाएंगे। ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे कि टॉस का कितना महत्व रहेगा और आईपीएल फाइनल्स के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है या फिर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम।

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान आईपीएल 2021 के फाइनल से पहले टॉस जरूर जीतना चाहेंगे। वैसे तो दोनों टीमें सक्षम हैं किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए, लेकिन पिच की स्थिति और हालातों को देखते हुए हर टीम अपनी रणनीति बनाती है और वे उसी के तहत टॉस जीतकर अपना फैसला लेना चाहेंगे कि पहले बल्लेबाजी करें या फिर पहले गेंदबाजी। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें ज्यादा मैच जीती हैं या बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सफलता मिली है।

- आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम - 8 बार जीती

- आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम - 5 बार जीती

- दुबई में खेले गए पिछले आईपीएल फाइनल (2020) का नतीजा - मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब जीता

आईपीएल फाइनल के विजेता (IPL Finals Winners)

आईपीएल 2008 फाइनल का विजेता - बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल 2009 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (डेक्कन चार्जर्स)

आईपीएल 2010 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2011 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2012 फाइनल का विजेता - बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल 2013 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2014 फाइनल का विजेता - बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल 2015 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2016 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल 2017 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2018 फाइनल का विजेता - बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2019 फाइनल का विजेता - पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2020 फाइनल का विजेता - बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम (मुंबई इंडियंस)

चेन्नई और कोलकाता का फाइनल में इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन बार आईपीएल खिताब जीता है जिसमें से दो बार उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए टाइटल जीता, जबकि एक बार उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब जीता। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार इस खिताब को अपने नाम किया और दोनों ही मौकों पर उन्होंने बाद में बल्लेबाजी करते हुए खिताब अपने नाम किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर