आशीष नेहरा ने कहा, ऐसे खिलाड़ियों को मिलेगा आईपीएल में फायदा 

आईपीएल 2020
आईएएनएस
Updated Aug 14, 2020 | 20:38 IST

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा ने आईपीएल 2020 के शुरुआती दौर में एक स्पेशल ग्रुप के खिलाड़ियों को एडवांटेज मिलने की भविष्यवाणी की है।

Ashish Nehra
आशीष नेहरा 
मुख्य बातें
  • आशीष नेहरा ने आईपीएल 2020 में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणी की है
  • सीपीएल 2020 में खेलने वाले खिलाड़ियों पर है नेहरा की नजर
  • इस बात का सीपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का कहना है कि कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल कर आने वाले खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फायदा होगा।

सीपीएल-2020 का शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। उसका फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबेगो के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है।

नेहरा ने स्टार स्पोर्टस से शो पर कहा, मैं कहना चाहता हूं कि सीपीएल में जो खिलाड़ी खेलेंगे। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह जो प्रदर्शन वहां करेंगे वहीं वो आईपीएल में करेंगे, लेकिन उनको सीपीएल में खेलने से आईपीएल में फायदा जरूर होगा। उन्होंने कहा, अगर आप एक महीना खेलने के बाद पहुंचते हैं तो, इससे निश्चित तौर पर अंतर पड़ेगा, चाहें वो किरोन पोलार्ड हों, इमरान ताहिर हैं या राशिद खान।

नेहरा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की जमकर तारीफ की और कहा, आज भी जब ताहिर विकेट लेते हैं तो वो 18-20 साल के लड़के की तरह जश्न मनाते हैं। वह काफी समर्पित खिलाड़ी हैं। जब हम एक निश्चित उम्र की बात करते हैं, इस उम्र में जब आप ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं और ज्यादा अभ्यास करने का मौका मिलता है, तो यह अच्छा रहता है। ताहिर के लिए सीपीएल के बाद आईपीएल में खेलना अच्छा होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर