कोलकाता: IPL 2020 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित होगी। आईपीएल की आठों फ्रेंचाइजी रिटने व रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। अब 19 दिसंबर को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बाजार सेजागा। इस नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 200 से अधिक कैप्ड खिलाड़ी हैं। आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी है।
बता दें कि बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 रखी गई थी। इसमें 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 713 भारतीय जबकि 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल के 13वें एडिशन की नीलामी के लिए कुल 73 जगहों को भरा जाना है। इसके लिए 215 इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे। वहीं इंटरनेशनल स्तर पर अब तक नहीं खेलने वाले 754 क्रिकेटरों ने भी पहली बार IPL में रजिस्ट्रेशन कराया है। दो सहयोगी देश के सदस्यों को भी शामिल किया गया है।
इस प्रकार खिलाड़ियों को शामिल किया है:
आईपीएल की फ्रेंचाइजी के पास 9 दिसंबर को शाम 5 बजे तक का समय है कि वह खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट करके दें ताकि निर्णायक खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट तैयार हो सके। अब तक रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में से केवल 19 खिलाड़ी ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके हैं जबकि अब तक 634 खिलाड़ी अनकैप्ड ही हैं। आईपीएल में कुल 60 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। 196 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नीलामी के लिए दौड़ में बने हुए हैं।
वहीं 60 अनकैप्ड और एसोसिएट नेशन के दो क्रिकेटर्स भी नीलामी में अपना भाग्य आजमाएंगे। ध्यान रहे कि इस बार की नीलामी ह्यूग एडमीडेस कराएंगे।
इन देशों के इतने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।