IPL 2020: यूएई में खिलाड़ियों के लिए सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती, रिकी पोंटिंग ने सबको चेतावनी दी

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 02, 2020 | 17:06 IST

Ricky Ponting warn cricketers: आईपीएल 2020 शुरू होने वाला है और सभी खिलाड़ी इसकी तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई कोच रिकी पोंटिंग ने सबको चेतावनी दी है।

Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग  |  तस्वीर साभार: Twitter

दुबई, 2 सितंबरः दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले उनकी टीम के अभ्यास सत्र बहुत अधिक हैं और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी को देखते अभ्यास की अवधि प्रत्येक सत्र के बाद टीम की स्थिति पर निर्भर करेगी।
पोंटिंग ने दुबई पहुंचने पर छह दिन तक पृथकवास पर रहने के बाद मंगलवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। यहां का मौसम सभी टीमों के लिये चुनौती हैं और पोंटिंग ने कहा कि वे अभ्यास सत्र को बेहतर रूप से व्यवस्थित करके इससे पार पा सकते हैं।

पोंटिंग ने टीम के बयान में कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अधिक खिलाड़ी नहीं है इसलिए हमें पिछले साल की तुलना में अपने अभ्यास सत्र को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करना होगा। मैंने खिलाड़ियों से साफ कर दिया है कि पहले तीन सप्ताह हम बहुत अधिक अभ्यास नहीं करेंगे। मेरा मानना है कि पहले मैच से पूर्व हमारा अभ्यास अधिक मायने रखेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी पहले मैच से पूर्व शारीरिक, तकनीकी और रणनीतिक तौर पर अपने चरम पर रहें।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘हमने अपने पहले मैच में पूर्व 20 अभ्यास सत्र का कार्यक्रम बनाया है जो मेरे विचार में बहुत अधिक हैं इसलिए हमें देखना होगा कि प्रत्येक सत्र के बाद खिलाड़ियों की स्थिति कैसी है और फिर उसी अनुसार फैसला करेंगे।’’

उन्होंने टीम में रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे का स्वागत किया और कहा कि इन दोनों के आने से टीम अधिक अनुभवी बन गयी है। पोंटिंग ने कहा, ‘‘ये दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़े हैं। अश्विन आईपीएल इतिहास का सबसे सफल स्पिनर रहा है और रहाणे भी लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का बखूबी प्रतिनिधित्व कर रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास श्रेयस (अय्यर) के रूप में युवा कप्तान है लेकिन मैदान पर अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से हमें बहुत मदद मिलेगी।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर