'आईपीएल में खेलने का फैसला सही था': पैट कमिंस ने बताया कि IPL से लोगों को घर में रहने में मदद मिली

Pat Cummins: कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि जब वो भारत में थे तो कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। कमिंस ने आगे कहा कि भारत में महामारी बड़ी खबर है।

pat cummins
पैट कमिंस 
मुख्य बातें
  • पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 में अपने खेलने के फैसले को सही ठहराया
  • कमिंस ने कहा कि आईपीएल के दौरान उन्‍हें भारत में कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ
  • कमिंस ने कहा कि टी20 विश्‍व कप का आयोजन यूएई में भी कराया जा सकता है

माले (मालदीव): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण यदि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में करना असुरक्षित है तो बेहतर यही होगा कि उसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाए। जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कई मामले पाये जाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस प्रतियोगिता के आयोजन पर भी सवालिया निशान लग गया है क्योंकि तब भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना जतायी जा रही है।

कमिंस ने 'ऐज' नामक समाचार पत्र से कहा, 'यदि यह भारतीय संसाधनों पर भारी पड़ता है या वहां इसका आयोजन करना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि फिर इसे वहां आयोजित करना सही होगा। यह पहला सवाल है जिसका उत्तर देने की जरूरत है।' कमिंस ने कहा कि क्रिकेट अधिकारियों को भारत सरकार से बात करके सर्वश्रेष्ठ फैसला करना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'संभवत: अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। अभी इसमें छह महीने का समय है। क्रिकेट अधिकारियों के लिये यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि वह भारत सरकार से बात करके यह देखे कि भारतीय लोगों के लिये सबसे अच्छा क्या है। पिछले साल यूएई में आईपीएल का आयोजन शानदार रहा, लेकिन लाखों लोगों का मानना था कि इसे इस बार भारत में खेला जाना चाहिए। इसलिए आप क्या करते हैं। आपको दोनों पक्ष देखने होते हैं। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संभावित सलाह लेने के बाद टूर्नामेंट आयोजित किया।'

आईपीएल में खेलना सही फैसला था: कमिंस

कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि जब वो भारत में थे तो कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। कमिंस ने आगे कहा कि भारत में महामारी बड़ी खबर है। कमिंस के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड ने कहा, 'घर से मीडिया देख रहा होगा कि भारत में महामारी की कितनी बड़ी खबर है। यह सही है क्‍योंकि भारत जूझ रहा है। मगर मुझे वहां कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। मैंने खखद को सभी से दूर कर लिया था।'

कमिंस ने आगे कहा कि आईपीएल में उनके खेलने का फैसला एकदम सही था। कमिंस ने कहा, 'मेरा आईपीएल में खेलने का फैसला एकदम सही था। घर में बात की तो कुछ लोगों को आपत्ति थी कि कोविड मामलों के बीच जाकर वहां खेल रहे हो। मगर भारत में जो रिस्‍पांस मिला, वो इससे उलट था। कई लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के समय आईपीएल के चलते उनके तीन-चार घंटे टाइम पास हो रहा था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर