क्‍या आपने जसप्रीत बुमराह के हमशक्‍ल राज मिश्रा को देखा? हैदराबाद के लोग कई बार खा चुके धोखा

Jasprit Bumrah doppelganger Raj Mishra: राज मिश्रा ने कहा कि कभी लोग मुझे घूरकर देखते हैं और धोखे से बुमराह समझ लेते हैं। उन्‍हें बाद में महसूस होता है तो माफी मांगते हैं। राज मिश्रा एथलेटिक्‍स के खिलाड़ी हैं।

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह 
मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह का हमशक्‍ल राज मिश्रा हैदराबाद में हैं
  • राज मिश्रा एथलेटिक्‍स के खिलाड़ी हैं और कई नेशनल्‍स खेल चुके हैं
  • राज मिश्रा ने बताया कि लोग उन्‍हें गलती से बुमराह समझते हैं और बाद में कई लोगों ने माफी मांगी

हैदराबाद: क्रिकेट में हमशक्‍ल होना नई बात नहीं है। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के हमशक्‍ल प्रिंस ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का हमशक्‍ल राज मिश्रा का भी पता चल गया है, जो हैदराबाद में है। मिश्रा को कई बार लोग गलती से बुमराह समझ चुके हैं। बता दें कि मिश्रा तेलंगाना का राष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। ऐसे कई मौके हैं, जब लोगों ने मिश्रा को घूरकर देखा और गलती से बुमराह समझ बैठे। मगर सच्‍चाई जानने के बाद उन्‍होंने मिश्रा से माफी मांगी।

मिश्रा के हवाले से तेलंगाना टुडे ने कहा, 'कई बार लोग मुझे घूरकर देख चुके हैं और कई बार मुझे बुमराह बुलाया गया। फिर उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो माफी मांगी। 2019 नेशनल्‍स में मैं पांचवें स्‍थान पर आया और इस साल मेरा नेशनल्‍स पर ध्‍यान था। मगर कोरोना वायरस महामारी ने मेरी योजनाओं पर पानी फेर दिया।' इस समय दुनियाभर के खिलाड़ी संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं। मिश्रा के लिए भी यह आसान नहीं था। वह सिकंदराबाद कैंटोनमेंट के ईएमई सेंटर में अभ्‍यास कर रहे हैं। मिश्रा हैदराबाद के पूर्व विकेटकीपर योराज सिंग के साथ काम कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा, 'कोविड-19 संकट में समय बड़ा मुश्किल है। मगर मैंने कभी अपनी ट्रेनिंग मिस नहीं की।'

बुमराह ने गंवाया ताज

2019 विश्‍व कप में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बुमराह ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने हैट्रिक ली और हरभजन सिंह व इरफान पठान के बाद ये कमाल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। मगर इसके बाद गुजरात के तेज गेंदबाज को पीठ के निचले हिस्‍से में चोट लगी, जिसकी वजह से वो लंबे समय तक क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहे।

बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वापसी की और विकेट जरूर चटकाए। मगर उनमें वो धार नजर नहीं आई, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं चटकाया। इसके चलते आईसीसी वनडे रैंकिंग में बुमराह टॉप स्‍थान से खिसक गए। ट्रेंट बोल्‍ट अब नंबर-1 वनडे गेंदबाज हैं।

बुमराह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व करना था। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया। बुमराह इस समय अपने परिवार के साथ खुशनुमा समय बिता रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर