शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रन की धमाकेदार पारी के साथ आईपीएल 2020 में आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में शानदार शतक जड़ दिया। ये आईपीएल 2020 में दूसरा शतक है। मयंक ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 26 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया था औप इसके बाद 45 गेंद में शतक भी पूरा कर लिया। आईपीएल में यह उनका पहला शतक है। इल पारी के दौरान मयंक ने नौ चौके और 7 छक्के जड़े। मयंक गेंद में 106 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद मयंक के खेल में बड़ा बदलाव आया है और उनके बल्ले में इसकी धमक पिछले दो साल से आईपीएल में भी दिखाई दे रही है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मयंक ने आईपीएल 2019 में खेले 13 मैच में 141.88 के स्ट्राइक रेट और 25.53 के औसत से 332 रन बनाए थे। जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में मयंक ने पिछले साल की सफलता के सिलसिले को एक बार फिर जारी रखा है। अब तक सीजन में खेले तीन मैच में मयंक अग्रवाल 89, 26 और 106 रन बना चुके हैं।
आईपीएल में भारतीय द्वारा जड़ा सबसे तेज शतक
मयंक अग्रवाल आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज है। पठाने ने 37 गेंद में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शतक जड़ा था। 45 गेंद पर शतक जड़कर मयंक ने 46 गेंद पर शतक जड़े वाले मुरली विजय को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।
आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी द्वारा जड़ा सबसे तेज शतक
गेंद खिलाड़ी साल वेन्यू बनाम
केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने के एल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी निकली। दोनों ने सपाट विकेट और छोटे मैदान पर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी कर ली। दोनों ने एक बार फिर शानदार अंदाज नें शुरुआत करते हुए 27 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। और अगले 50 रन के लिए महज 26 गेंद का सामना किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़ते ही आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।
आईपीएल 2020 में मचा रहे हैं धमाल
आइपीएल 13 में मयंक अग्रवाल लगातार धमाल मचा रहे हैं। अब तक खेले तीन मैच की तीन पारियों में वो 73.66 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बना चुके हैं। इस दौरान वो 21 चौके और 11 छक्के जड़ चुके हैं। सबसे रोचक बात यह है कि 2011 से आईपीएल में खेल रहे मयंक 77 मैच की 72 पारी में बल्लेबाजी करते हुए मैच में चार या उससे ज्यादा छक्के एक बार जड़ सके थे। लेकिन आईपीएल 2020 में अब तक खेली तीन पारी में दो बार वो चार या उससे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। रविवार को उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़े।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।