नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए पिछले साल ड्रीम डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने संघर्ष वाले दिनों को याद किया। मोहम्मद सिराज की जिंदगी क्रिकेट ने पूरी तरह बदल दी है। आज उनके पास कई लक्जरी कार और बाइक है, व अच्छा घर भी है। मगर एक ऐसा भी समय था जब सिराज के पास एक अच्छी बाइक भी नहीं थी, लेकिन उस समय वो उनके लिए बड़े काम की थी।
मोहम्मद सिराज ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया, लेकिन वह अपने संघर्ष वाले दिनों को कभी भूलना नहीं चाहते हैं। एबीपी बंगाली से बातचीत में सिराज ने बताया, 'मेरे पास अब भी खराब हो चुकी बजाज प्लेटिना बाइक रखी है। मैं क्रिकेट के अपने शुरूआती दिनों में जब इसे चलाता था, तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। इसमें न तो सेल्फ स्टार्ट था और न ही किक। मुझे थोड़ी दूर तक बाइक लेकर दौड़ना पड़ता था, जिससे वो शुरू होती थी। इससे मुझे समय पर मैदान में पहुंचने में मदद मिलती थी। मगर वो गाड़ी मेरे लिए काफी शर्मनाक भी थी।'
27 साल के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'जब भी मैं हैदराबाद में मैच खेलता था तो प्रैक्टिस या फिर मैच के बाद अपने साथियों के जाने का इंतजार करता था। वो अपनी कार से स्टेडियम के बाहर जाते थे। तब मैं अपनी दौड़कर चालू करता था और घर जाता था। अब मेरे पास महंगी गाड़िया हैं। मगर अब भी मेरे पास प्लेटिना बाइक है क्योंकि यह मेरे संघर्ष का निशान है और इससे मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए प्रोत्साहन मिलता है।'
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाई। हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2017 में राजकोट में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में वनडे डेब्यू किया और फिर दिसंबर 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। सिराज ने अब तक कुल 19 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में सफल होने का बड़ा श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया। सिराज ने कहा कि अपने करियर को आकार देने में उनके कप्तान ने बड़ी भूमिका निभाई है। तेज गेंदबाज ने कहा, 'विराट भाई ने हमेशा मेरा साथ दिया। दो साल पहले आईपीएल में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। तब उन्होंने मेरी क्षमता में विश्वास दिखाया। उन्होंने मुझे आरसीबी में रिटेन किया और मैं इसका आभारी हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।