MI vs RR Stats Preview: मुंबई इंडियंस को दिलेरी दिखाने में माहिर राजस्थान रॉयल्स, जानें किसका पलड़ा है भारी

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Stats Preview: आईपीएल 2020 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला होगा।

Rohit sharma Steve Smith
रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ 
मुख्य बातें
  • आज मुंबई और राजस्थान की टीम टकराएंगी
  • मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा
  • दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर

आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुंबई का आईपीएल 2020 में जहां यह छठा मुकाबला है वहीं राजस्थान पांचवीं बार मैदान पर उतरेगी।  मुंबई ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और राजस्थान को पिछले दोनों मुकाबलो में हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में मुंबई के हौसले बुलंद होंगे। हालांकि, मुंबई की टीम राजस्थान को हल्के में लेने की भूल बिलकुल नहीं करेगी क्योंकि दोनों टीमों के बीच जंग कभी एकतरफा नहीं रही है। राजस्थान के हौसले भले ही थोड़े पस्त हों लेकिन वह हमेशा मुंबई के खिलाफ दिलेरी दिखाने में माहिर है। 

मुंबई-राजस्थान में अब तक कांटे की टक्कर

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमों ने 21 मुकाबलों में एक-दूसरा का सामना किया है। इन 21 मैचों में से मुंबई और राजस्थान ने 10-10 मुकाबले जीते हैं। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर दोनों टीमों के दरमियान पिछले चार मैचों की बात की जाए तो राजस्थान का दबदबा देखने को मिला है। राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ पिछले चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। मौजूदा सीजिन में मुंबई के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। दूसरी ओर राजस्थान की टीम मध्यक्रम की नाकामी से जूझ रही है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, ट्रेंट बोल्ट और सूर्यकुमार यादव।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, रॉबिन उथप्पा और अनिरुद्ध जोशी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर