सचिन, द्रविड़ और गांगुली के कारण इस क्रिकेटर के घर में हुए बहुत बवाल, फिर आया वो दिन...

Nitish Rana on Sourav Ganguly: कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज नितिश राणा ने बताया कि सौरव गांगुली के आउट होने पर वह खुद को कमरे में बंद करके बहुत रोते थे। उनके घर में क्रिकेट पर खूब खींचतान होती थी।

sachin tendulkar, rahul dravid and sourav ganguly
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली 
मुख्य बातें
  • राणा ने कहा कि गांगुली के आउट होने के बाद वह खूब रोते थे
  • राणा ने वह समय याद किया जब सचिन तेंदुलकर ने उनके बारे में पूछा
  • राणा फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम पर अक्षय कुमार, गंभीर और सहवाग को देखने जाते थे

नई दिल्‍ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज नितिश राणा ने खुलासा किया कि वह सौरव गांगुली के बहुत बड़े प्रशंसक रहे और पूर्व कप्‍तान के आउट होने पर वह खुद को कमरे में बंद करके खूब रोया करते थे। 26 साल के राणा ने बताया कि महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की वजह से उनके परिवार में खूब बवाल होता था। राणा ने कहा, 'हमारे परिवार में खूब झगड़ा होता था। मेरा भाई राहुल द्रविड़ का फैन रहा। मैं सौरव गांगुली और मेरे पिता सचिन तेंदुलकर के फैन रहे।'

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'जब भी सौरव गांगुली आउट होते थे मेरे पिता कुछ न कुछ बोलते थे। मैं भागकर अपने कमरे में जाता और बंद करके खूब रोता व गुस्‍सा भी होता था।' नितिश राणा ने आईपीएल के अपने सपने के बारे में भी बात की और कहा कि वह फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली) स्‍टेडियम में बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और एबी डिविलियर्स को देखने जाते थे।

26 साल के बल्‍लेबाज ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल का हिस्‍सा बनूंगा। चार से पांच सीजन तो मैं फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम जाकर मैच देखता रहा क्‍योंकि मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं और वो उस समय दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के समर्थक थे। मैं एबी डिविलियर्स को बहुत पसंद करता था। गौतम गंभीर तब दिल्‍ली में थे। वीरेंद्र सहवाग भी वहां थे। मैं सोचता था कि अगर किसी ने इन्‍हें खेलते नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।'

तेंदुलकर वाला वो पल

नितिश राणा ने आईपीएल के अपने शुरुआती करियर में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि रणजी में अच्‍छी सीजन रहा तो उन्‍हें आईपीएल टीम द्वारा चुने जाने की उम्‍मीद जगी थी। मगर 2016 में एक मैच के दौरान उनके एक दोस्‍त ने ऐसी खबर दी, जिस पर उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ। क्रिकबज से बातचीत में राणा ने कहा, 'मैंने जब ड्रिंक्‍स के लिए इशारा किया तो साथी ने आकर बताया कि मुझे मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है। मुझे इस बात पर विश्‍वास ही नहीं हुआ। मेरा दोस्‍त मजाक को बहुत दूर तक ले गया। फिर जब उसने जोर दिया तो मुझे पता चला कि वो मजाक नहीं कर रहा है।'

राणा ने अब तक अपने करियर में 96 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्‍होंने इस पल को सबसे खास बताया जब सचिन तेंदुलकर ने उन्‍हें पहली बार नोटिस किया था। राणा ने कहा कि तेंदुलकर का नोटिस करना उनके लिए बहुत कुछ था और इससे उन्‍हें विश्‍वास मिला कि वह बिलकुल सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। युवा बल्‍लेबाज ने कहा, 'मेरे दोस्‍त ने सचिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के मैनेजर राहुल संघवी के बीच की बातचीत सुनकर मुझे बताया कि मैंने सचिन सर का ध्‍यान आकर्षित किया है। उन्‍होंने पूछा, ये लड़का कौन है? उन्‍होंने मुझे नोटिस किया। मुझे बहुत अच्‍छा महसूस हुआ।'

पोंटिंग ने बदला करियर

नितिश राणा ने अपने करियर में मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत के बाद बदलाव का भी जिक्र किया। पोंटिंग ने राणा से कहा था, 'जाकर डिफेंड मत करना। आपमें लंबे शॉट जमाने की क्षमता है। जाकर मैदान में पूरे दम से शॉट जमाना।' अगले मैच में गुजरात लायंस के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ राणा ने बल्‍ले से आग उगली और सिर्फ 36 गेंदों में 70 रन की उम्‍दा पारी खेल डाली। नितिश राणा उस मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा थे, जिसने 2017 में आईपीएल खिताब जीता था। उस सत्र में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 13 मैचों में 333 रन बनाए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर