India vs Pakistan: PCB का बड़बोलापन, भारत और पाकिस्तान के साथ खेलने पर कही ये बात

PCB on India vs Pakistan Matches: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ती हैं।

India vs Pakistan
फाइल फोटो  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्तान ने साल 2013 से कोई सीरीज नहीं खेली
  • दोनों टीमों की आखिरी बार भिड़ंत विश्व कप 2019 में हुई थी
  • भारतीय टीम ने यह मुकाबला 89 रन से अपने नाम किया था

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने की काफी समय से गुहार कर रहा है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अक्सर दोबारा क्रिकेट शुरू करने की वकालत करते सुना जा सकता है। हालांकि, भारत ने अब तक पाकिस्तान की गुजारिशों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। बता दें कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के मैच बड़ी तादाद में देखे जाते है, जिससे खासी कमाई होती है। जब से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हुई है तब से पीसीबी की हालत कुछ अच्छी नहीं है। ऐसे में पीसीबी अब भारत के साथ खेले बिना आत्मनिर्भर बनने की जुगत में है और उसने साथ ही बड़बोलेपन का इजहार किया है।

'हमने अभी तक काफी कुछ हासिल किया'

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने पाकपैशन डॉट नेट से कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों को मेरा संदेश है कि हमने अभी तक काफी कुछ हासिल किया है और इसमें काफी मेहनत लगी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट को भारत के साथ दिवपक्षीय सीरीज खेलने की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास इसके अलावा करने के लिए काफी कुछ है।'

उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ खेलने से पहले भारतीय सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है और यह सच है। इसिलए इस आधार पर और इस समय जो लोग सत्ता में आसीन हैं, उनका जिंदगी जीने का तरीका, कुछ मामलों पर उनके विचार, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है, उसे देखते हुए इसकी संभावना बहुत कम है कि वह निकट भविष्य में भारत के साथ खेलें।'

'अगले तीन साल में 200 मिलियन डॉलर की आय'

खान ने कहा, 'हमने पीटीवी और केवल ऑपरेटर्स के साथ करार किया है जिससे हम अगले तीन साल में 200 मिलियन डॉलर की आय पाएंगे और यह हमारे लिए जरूरी है कि एक बोर्ड के तौर पर हम आत्म निर्भर बनें और यह ऐसी चीज है जिस पर हम काम कर रहे हैं ताकि पीसीबी इस स्थिति में रहे, वह सही जगह निवेश कर सके।' उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज की मुझे नहीं लगता कि यह जल्दी हो पाएगी।'

आखिरी बार कब खेली गई द्विपक्षीय सीरीज?

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज सात साल पहले खेली गई थी। पाकिस्तानी टीम साल 2013 में भारत दौरे के पर आई थी और तब दोनों टीमों के दरमियान 3 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए थे। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि टी20 सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। वहीं, दोनों देशों ने साल 2008 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। 12 साल पहले भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 1-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर