नई दिल्ली: अंपायर नितिन मेनन ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में शॉर्ट रन का इशारा विवाद का विषय बना हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में मात दी। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों में 89 रन दमदार पारी खेली और पंजाब को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। वह आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए।
अग्रवाल के आउट होने के बाद पंजाब की टीम आखिरी गेंद पर एक रन नहीं बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की टीम को 2 रन पर रोक दिया। इसके बाद बिना पसीना बहाए दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, सवाल मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर उठ रहा है और कई लोगों ने कहा कि मुकाबला सुपर ओवर में नहीं जाता अगर 19वें ओवर में शॉर्ट रन का इशारा नहीं किया जाता।
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर अग्रवाल ने दो रन लिए। मगर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन का इशारा करके पंजाब के खाते में एक रन जोड़ने दिया। नितिन मेनन ने पाया कि क्रिस जॉर्डन ने क्रीज के अंदर बल्ला नहीं रखा और नॉन स्ट्राइकर छोर पर दौड़ पड़े। शॉर्ट रन का फैसला इसलिए विवाद का मुद्दा बना क्योंकि रीप्ले में दिखा कि जॉर्डन ने रन पूरा किया है।
ये एक रन किंग्स इलेवन पंजाब को बहुत भारी पड़ा क्योंकि टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्विटर पर पूरी निराशा व्यक्त की। प्रीति ने चेतावनी भरे अंदाज में बीसीसीआई से नए नियम लागू करने को भी कहा ताकि अंपायरिंग की खामियां ज्यादा नहीं बढ़ें।
प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, 'मैंने महामारी के दौरान उत्साह से यात्रा की, 6 दिन क्वारंटीन रही और हंसी बरकरार रखते हुए 5 कोविड टेस्ट भी कराए, लेकिन एक शॉर्ट रन ने मुझे बहुत पीड़ा पहुंचाई है। तकनीक का फायदा ही क्या अगर इसका इस्तेमाल ही नहीं हो? अब समय आ गया है कि बीसीसीआई नए नियमों का परिचय करे। यह हर साल नहीं हो सकता।'
वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने भी ट्विटर के जरिये खराब अंपायरिंग पर अपनी राय रखी। सहवाग ने अंपायर पर तंज कसते हुए कहा कि शॉर्ट रन फैसला देने के कारण अंपायर को मैन ऑफ द मैच देना चाहिए। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी, जहां वो सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभालेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।