दुबई: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी यात्रा शानदार अंदाज में की थी। 2008 में शेन वॉर्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीतकर आईपीएल का शुभारंभ किया था। तब फाइनल में रॉयल्स ने दमदार चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी। यह टीम अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा दमदार नजर नहीं आ रही थी, लेकिन कल्पनाओं से दूर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
हालांकि, इसके बाद से रॉयल्स दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग में अपने पैर जमाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन दोबारा कभी खिताब नहीं जीत सका। 2009 एडिशन से राजस्थान रॉयल्स ने 10 सीजन में से तीन बार प्लेऑफ में जगह पक्की की। 2016 और 2017 में राजस्थान रॉयल्स पर प्रतिबंध लगा हुआ था। रॉयल्स तब दमदार प्रदर्शन भी नहीं कर पा रही थी और अंक तालिका में नीचे चार स्थानों में से एक पर रहती थी।
यूएई में राजस्थान रॉयल्स को सबसे सशक्त टीमों में से एक माना जा रहा था। उसके पास विश्व के दिग्गज स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर थे। इसके अलावा संजू सैमसन और कई प्रतिभावान भारतीय भी टीम में शामिल थे। मगर इस साल टीम का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा। स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में 12 अंक के साथ आईपीएल 2020 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही।
राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा आईपीएल में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब पर यादगार जीत दर्ज की। राहुल तेवतिया के शानदार प्रदर्शन के बलबूते रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया। मगर इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम बैकफुट पर ही नजर आई। केकेआर के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।