IPL इस समय कैसे हो सकता है? इसे निलंबित करने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं: राजीव शुक्‍ला

Rajiv Shukla on IPL 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्‍यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक करने की घोषणा की है। शुक्‍ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में आईपीएल आयोजित किया ही नहीं जा सकता।

sourav ganguly and rajeev shukla
सौरव गांगुली और राजीव शुक्‍ला 
मुख्य बातें
  • राजीव शुक्‍ला ने कहा कि आईपीएल का आयोजन अभी संभव नहीं
  • शुक्‍ला ने कहा कि बीसीसीआई सारे स्‍टेकहोल्‍डर्स के संपर्क में है
  • शुक्‍ला के मुताबिक मौजूदा स्थिति में आईपीएल को निलंबित करने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं

नई दिल्‍ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस की महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक करने की घोषणा की। इसके बाद आईपीएल 2020 को अनिश्चितकालीन के लिए स्‍थगित करने का फैसला किया गया। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ने इस साल टी20 लीग के आयोजन पर अपनी राय प्रकट की है। शुक्‍ला ने कहा कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का आयोजन नहीं किया जा सकता और इसे निलंबित करने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं है। पूर्व आईपीएल चेयरमैन ने साथ ही बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) स्‍टेकहोल्‍डर्स के संपर्क में है, लेकिन लॉकडाउन खत्‍म होने तक इस पर कोई समीक्षा नहीं की जा सकती है।

शुक्‍ला ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मौजूदा स्थिति में आईपीएल कैसे आयोजित किया जा सकता है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया और इसे 3 मई तक कर दिया। अब वह स्‍लॉट जा चुका है। इस संदर्भ में कोई स्‍लॉट नहीं बचा है। मगर आप कोई आगे का फैसला नहीं ले सकते क्‍योंकि आप नहीं जानते कि आगे कब स्थिति सुधर जाए। अब आगे आने वाले नोटिस तक इसे निलंबित करने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और ब्रजेश पटेल हर कोई स्‍टेकहोल्‍डर्स के संपर्क में है। यह लोग आगे चलकर वह फैसला लेंगे, जो हित में होगा। मगर इस समय आईपीएल आयोजित नहीं किया जा सकता, इसलिए इसे निलंबित करने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं है।'

कोरोना वायरस के कारण दो बार स्‍थगित

बता दें कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होना थी। मगर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। तभी भारतीय सरकार ने 21 दिन का देशव्‍यापी लॉकडाउन भी घोषित किया। अब प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है और इसके साथ ही आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 11,000 को पार कर गए हैं, जबकि 370 से ज्‍यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है।

बीसीसीआई दे चुका है संकेत

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली पहले ही संकेत दे चुके हैं कि इस समय वह आईपीएल के बारे में कोई पुख्‍ता अपडेट नहीं दे सकते। उन्‍होंने यह जरूर कहा था कि इसे स्‍थगित करना पड़ सकता है। गांगुली ने कहा था, 'जब जिंदगी ही ठहर सी गई हो तो खेल का ऐसे में क्‍या भविष्‍य। हम लगातार विकास पर ध्‍यान दे रहे हैं। इस समय मैं कुछ कह नहीं सकता और इस मामले पर कुछ कहना सही भी नहीं। एयरपोर्ट बंद हैं। लोग अपने घर में हैं। ऑफिस लॉकडाउन हैं। कोई कहीं जा नहीं रहा। ऐसा लग रहा है कि यह हाल मई के बीच महीने तक रहेगा।'

इस विंडो पर क्‍यों लगी है नजर

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई की नजरें अक्‍टूबर-नवंबर विंडो पर लगी हुई हैं जब टी20 विश्‍व कप होना है। हालांकि, बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष ने अरुण धूमल ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में कोई टिप्‍पणी बहुत जल्‍दबाजी होगी। धूमल ने कहा था, 'हर कोई चाहता है कि आईपीएल हो, लेकिन पहले कुछ सफाई तो मिल जाए। मुझे सबसे पहले ये बताइए कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया 6 महीने के लिए लॉकडाउन हुआ तो हम कैसे जानेंगे कि वह अपने खिलाड़‍ियों को यहां आने की अनुमति देकर खेलने दे। क्‍या होगा अगर नागरिकों के लिए यात्रा पर पाबंदी जारी रहे। फिर वह भारत कैसे आएंगे। यह मत भूलिए कि अन्‍य बोर्ड को भी इस पर सहमत होना पड़ेगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर