रविचंद्रन अश्विन ने तोड़े हरभजन सिंह और पीयूष चावला के बड़े रिकॉर्ड, बने टी20 क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए दो बड़े भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Ravichandran-Ashwin
रविचंद्रन अश्विन( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए
  • अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ 17 रन देकर 3 विकेट झटके
  • इसी दौरान वो टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए

मुंबई: आईपीएल 2022 में मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ राजस्थान के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू चला। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए और इसी दौरान दो पूर्व भारतीय स्पिनर्स के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज 
अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई के विकेट हासिल किए और टी20 क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या को 271 तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही अश्विन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम दर्ज था। चावला ने अपने करियर में 270 टी20 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने ये उपलब्धि करियर का 273वां टी20 मैच खेलते हुए हासिल की। भारत के लिए खेले 51 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 61 विकेट अपने नाम किए हैं।     

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल ऑफ स्पिनर 
वहीं इसी दौरान अश्विन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर भी बन गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा। भज्जी ने आईपीएल में कुल 150 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अश्विन के नाम आईपीएल में अब कुल 152 विकेट हो गए हैं। अश्विन इस मुकाम पर आईपीएल में 175वां मैच खेलते हुए पहुंचे हैं। 

आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय 
अश्विन के नाम आईपीएल में 175 मैच में 28.04 के औसत और 6.93 की इकोनॉमी से कुल 152 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने 152 विकेट 24.28 के स्टाइक रेट से हासिल किए हैं। अश्विन आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें और छठे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो(181), लसिथ मलिंगा(170), अमित मिश्रा(166), पीयूष चावला(157), युजवेंद्र चहल(157), भुवनेश्वर कुमार(151) और हरभजन सिंह(150) इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं। सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में भी अश्विन अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर