2014 में यूएई में सभी मैच हारी थी मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा ने दिया जवाब और बताया किसकी कमी खलेगी

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 17, 2020 | 19:30 IST

Rohit Sharma, Lasith Malinga, Mumbai Indians 2020: आईपीएल 2020 को लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर बात की और कई अहम चीजों से पर्दा उठाया।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: Twitter

अबुधाबी: गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को स्वीकार किया कि श्रीलंकाई महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी काफी खलेगी जिन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला किया है। आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 37 साल के मलिंगा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उन्होंने 170 विकेट हासिल किये हैं और चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये यह करारा झटका है।

मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को यहां सत्र के शुरूआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। रोहित ने सत्र पूर्व ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उनके स्थान को भरना आसान होगा। वह मुंबई के लिये मैच विजेता रहे हैं। मैं यह कई बार कह चुका हूं, जब भी हम खुद को मुश्किल में पाते तो मलिंगा हमेशा हमें इससे बाहर निकालते।’’

रोहित ने कहा कि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम को उनकी काफी कमी खलेगी और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘‘उनके अनुभव की कमी खलेगी, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिये जो किया है, वह अविश्वसनीय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस साल टीम का हिस्सा नहीं हैं।’’

मौजूद हैं धाकड़ विकल्प

रोहित ने कहा, ‘‘हमारे पास जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम मलिंगा की जगह इन्हें खिलायेंगे। लेकिन जाहिर सी बात है कि मलिंगा ने मुंबई के लिये जो कुछ किया है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती।’’

मेरी भूमिका वही रहेगी

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह पारी का आगाज करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले साल पूरे टूर्नामेंट में पारी शुरू की और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। साथ ही मैंने सभी विकल्प खुले रखे हैं, जो भी टीम चाहती है, वैसा करने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं भारत के लिये खेलता हूं, तो मेरी तरह से प्रबंधन को हमेशा यही संदेश होता है कि कोई भी दरवाजे बंद नहीं करो, सारे विकल्प खुले रखो और मैं यहां भी ऐसा ही करूंगा।’’

ये है चुनौती, ज्यादातर खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं

भारत के सफेद गेंद की टीम के उप कप्तान को यह भी लगता है कि टीम के नतीजों में परिस्थितियों को सही तरह से पढ़ना काफी अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये चुनौती यहां की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की होगी क्योंकि शायद हम में से कोई भी आदी नहीं हैं क्योंकि हमारे ग्रुप के ज्यादातर क्रिकेटर यहां नहीं खेले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिच की स्थिति को समझकर ही आपको अपने खेल की योजना बनानी होगी, भले ही यह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी।’’

2014 में यहां हारे थे सभी मैच

मुंबई इंडियंस ने 2014 में यूएई में खेले गए सभी 5 मैच गंवाए थे। रोहित ने कहा कि टीम का संयुक्त अरब अमीरात में 2014 का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा जिसमें टीम प्ले आफ तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। उन्होंने एशिया कप के दौरान पिचों के व्यवहार की बात की जिसमें टूर्नामेंट के शुरू और अंत में इसका बर्ताव अलग तरह का था। उन्हें इस बार भी इसी की उम्मीद है।

रोहित ने कहा कि सिर्फ स्पिनर ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को भी रिवर्स स्विंग के रूप में पिचों से काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ रिवर्स स्विंग भी होगी, हमारे पास अच्छा लाइन अप है। हमारी टीम संतुलित है और हमारे गेंदबाजी आक्रमण में भी वैराइटी है इसलिये हम परिस्थितियों के हिसाब से टीम संयोजन बना सकते हैं।’’

अच्छे स्पिनर मौजूद

रोहित को टीम के स्पिनरों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी खिलाड़ी कृणाल पंड्या, राहुल चाहर, प्रिंस बलवंत राय और अनुकूल रॉय पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा रहे हैं इसलिये हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं। ’’ चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुरूआती मैच के बारे में उन्होंने कहा कि टीम चुनौती के लिये तैयार है।

पहले मैच में चेन्नई के सामने, क्या कहेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। वे आक्रामक प्रदर्शन करेंगे। हममें से किसी ने भी कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है इसलिये हर कोई जीत से शुरूआत करना चाहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें दोनों टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद है और हमें सिर्फ यह ध्यान देना होगा कि हमें बतौर टीम क्या करने की जरूरत है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर