MI vs RCB, IPL: मैच हारने के बाद क्या बोले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, यहां जानिए

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Apr 10, 2021 | 04:31 IST

Mumbai Indians captain Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मैच में मिली हार के बाद क्या कुछ कहा।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 के पहले मैच में बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया
  • रोमांचक मैच में हार के बाद ज्यादा परेशान नहीं दिखे रोहित शर्मा
  • रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया

चेन्नईः मुंबई इंडियन्स की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला मैच नहीं जीत पायी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाये।’’

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाये। हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका। आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया।

रोहित ने कहा, ‘‘हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है। हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा।’’

आईपीएल 2021 की अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित ने कहा कि वह आखिरी चार ओवर में डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब आखिरी चार ओवर बचे थे तब हम डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे। इसी कारण से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर